नई दिल्ली: aroob jatoi viral video full सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक फेमस यूट्यूबर की पत्नी का अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यूट्यूबर की पत्नी आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। हालांकि इस वीडियो को कुछ लोग फेक बता रहे हैं। वहीं, पत्नी के वीडियो को यूट्यूबर ने भी फेक बताया है। लेकिन इस बीच यूट्यूबर की पत्नी ने वीडियो जारी कर बड़ी बात कही है।
aroob jatoi viral video full मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी यूट्यूबर सार उर रहमान उर्फ डकी भाई की पत्नी आरूब जटोई का एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरूब जटोई संदिग्ध हालत में दिखाई दे रहीं हैं। वीडियो को लेकर डकी भाई ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि ‘मेरी पत्नी की इज्जत के साथ खेला गया है…और उसका वीडियो वायरल किया गया है।’ आरूब भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। डकी भाई का कहना है कि लेकिन कुछ लोग इसे असली समझ रहे हैं और उन्हें लग रहा है कि ये एमएमएस वीडियो सही है। डकी भाई ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ इस मुद्दे पर गंभीरता से बात की है।
डकी भाई ने कहा कि, इस वीडियो को डीपफेक के मदद से बनाया गया है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि जिस किसी ने भी इस वीडियो को बनाया है और इसे वायरल करवाया है, उसकी जानकारी देने वाले को वो 10 लाख रुपये इनाम देंगे। डकी भाई वीडियो में कहते हैं, ”मैंने जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि, मैं ये वीडियो बनाऊंगा…लेकिन मैं बहुत दुखी होकर ये वीडियो बना रहा हूं। पिछले दिनों मेरी वाइफ की, किसी ने डीपफेक, एआई-जनरेटेड वीडियो बनाकर वायरल किया है। उसकी इज्जत के साथ इतना खेला, इतना उसको गंदा किया कि मैं मजबूर हो गया हूं इस वीडियो को बनाने के लिए।”
वहीं, डकी भाई की पत्नी बोलीं- मैं चाहती कि जो मेरे साथ हुआ, वो किसी और के साथ हो… डकी भाई की पत्नी आरूब जटोई ने कहा, ”मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूं ताकि किसी की भी मां बहन बेटी के साथ ऐसा ना हो। मैं नहीं चाहती कि जो मेरे साथ हुआ, वो किसी और औरत के साथ हो।” आरूब जटोई ने आगे कहा, ”मेरा इस वीडियो में आने का मकसद, सिर्फ ये है कि मैं जो मेरे साथ हुआ है वो तो हो गया है लेकिन बाकी आगे किसी के साथ, किसी की बेटी के साथ किसी की बहन के साथ, किसी की मां के साथ, इस तरह का कभी भी कुछ ना हो। मेरी यह दुआ है जिस चीज से मैं गुजरी हूं, मैंने जो ये पिछले कुछ घंटों में झेला है, वो मैं जानती हूं या मेरा अल्लाह जानता है।”
what you think about this #viralvideo#duckybhai #aroobjatoi pic.twitter.com/Ig885IDDVM
— Ayesha Akram
(@Shiningeyes01) April 30, 2024