मुंबई : Arjun Kapoor New Girlfriend : कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरे सामने आ रही है। दोनों के ब्रेकअप की खबरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अर्जुन-मलाइका के ब्रेकअप की खबरों के बीच एक्टर का नाम अब एक अन्य तलाकशुदा एक्ट्रेस के साथ जुड़ने लग गया है। बीते कुछ समय से अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस कुशा कपिला के अफेयर की खबरें इंटरनेट पर चर्चाओं का विषय बनी हुई थीं। लेकिन कुशा कपिला ने अब इन खबरों पर सॉलिड रिएक्शन दे डाला है। कुशा कपिला ने एक पोस्ट में कमेंट करते हुए लिखा- ‘…ये सब मेरी मम्मी ना पढ़ लें, इन बकवास बातों से उनकी सोशल लाइफ को झटका लगेगा।’
Arjun Kapoor New Girlfriend : कुशा कपिला ने हाल ही में एक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा- रोज अपने बारे में इतनी बकवास पढ़कर मुझे अपना खुद से एक फॉर्मल इंट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा। कुशा ने अन्य कमेंट में लिखा- जब भी अपने बारे में ऐसा बेकार बात पढ़ती हूं तो उम्मीद और दुआ करती हूं कि मेरी मम्मी ना पढ़ ले यह सब। उनकी सोशल लाइफ को झटका लगेगा। अर्जुन कपूर और कुशा कपिला का नाम एक फोटो वायरल होने के बाद साथ जुड़ रहा है।
Arjun Kapoor New Girlfriend : बता दें, कुछ समय पहले फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने घर एक पार्टी रखी थी। जहां से एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। फोटो में अर्जुन कपूर, करण जौहर, कुशा कपिला समेत कई लोग नजर आए थे। लेकिन मलाइका अरोड़ा तस्वीर में नहीं दिखीं। इसी के बाद से अर्जुन कपूर का नाम कुशा कपिला के साथ जुड़ने लगा था। मालूम हो कि कुशा कपिला ने भी कुछ ही समय पहले पति जोरावर आहलूवालिया संग अपने तलाक की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी।