AR Rahman-Saira Banu Divorce: मुंबई। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो रहे हैं। दंपति की ओर से एक बयान में, तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने कहा कि उन्होंने ‘‘अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव’’ के बाद अलग होने का निर्णय लिया है। शाह ने मीडिया को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति ए आर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है।’’
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में रहमान ने कहा कि, ‘‘हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’’
बता दें कि, बानो और रहमान (57) की शादी 1995 में हुई थी और वे तीन संतान – बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटे अमीन के माता-पिता हैं। बानो ने पहले एक बयान में अलग होने की घोषणा की, जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया। म्यूजिशियन ने बताया था कि ये रिश्ता उनकी मां ने तय किया था. दोनों में काफी कल्चरल मतभेद थे लेकिन बावजूद इसके वो अपना रिश्ता बखूबी निभा रहे थे।
“We had hoped to reach the grand thirty, but all things, it seems, carry an unseen end. Even the throne of God might tremble at the weight of broken hearts. Yet, in this shattering, we seek meaning, though the pieces may not find their place again. To our friends, thank you for…
— A.R.Rahman (@arrahman) November 19, 2024
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Knife Attack: फिल्म ही नहीं रियल लाइफ…
15 hours ago