कार में बैठकर ऐसा काम कर रही थी ‘आश्रम 3’ की सीधी साधी कविता, अब तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

कार में बैठकर ऐसा काम कर रही थी 'आश्रम 3' की सीधी साधी कविता! anurita jha age anurita jha movies and tv shows

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

मुंबई। anurita jha age वेब सीरीज आश्रम 3 में कविता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनुरीता झा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस वेब सीरीज में अनुरीता सीधी साधी रोल निभाई है। अनुरीता ने वेब सीरीज में पोछा लगाते नजर आई है। लेकिन सीधी साधी दिखने वाली अनुरीता का असल जीवन काफी अलग है। अनुरीता का रीयल लाइफ काफी बोल्ड है। वैसे तो इन दिनों अनुरीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही है। वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहती है।

Read More: साइकिल के Mudguard में बिठा, 9 बच्चों को ले जा रहे व्यक्ति का वीडियो वायरल, यूजर्स ने लिखा…”ऐसी भी क्या मजबूरी”… देखें वीडियो

anurita jha age हालही में अनुरीता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शेयर की इस वीडियो में अनुरीता एक कार में बैठकर फोटो शूट कर रही है। इस दारौन वो रिविलिंग ड्रेस पहनी हुई है। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More:  पीएम मोदी ने ‘काशी ​तमिल संगमम’ का किया उद्घाटन, कहा- यह संगम अपने आप में विशेष है, अद्वितीय है

आपको बता दें कि अनुरीता झा कैमरे के सामने बोल्ड पोज देते नजर आ रही है। वीडियो लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। वीडियो में अनुरीता कैमरे के सामने रिवीलिंग कपड़े पहनकर कार के अंदर बैठकर हॉट पोज देती हुई दिखीं। इस वीडियो में अनुरीता वीडियो में ब्लैक कलर की स्ट्रैपी ड्रेस पहनकर कार के अंदर ऐसी-ऐसी अदाएं दिखा रही हैं कि देखने वालों के होश ही उड़ जाएंगे। एक्ट्रेस की ये ड्रेस इतनी ज्यादा रिवीलिंग और टाइट है कि सब कुछ कैमरे में कैद हो रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक