मुंबई । फिल्मकार अनुराग कश्यप अक्सर लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते है। गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर Almost Pyaar With DJ Mohabbat तक। अनुराग के फिल्मे बनाने का अलग अलग स्टाइल हम देख चुके है। अब डायरेक्टर कि एक नई Kennedy का पहला टीजर सामने आया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में बवाल काट दिया है। Kennedy का टीजर मारधाड़ से भरपूर है।
यह भी पढ़े ; मां काली का पूजन करते समय करें इन मंत्रों का जाप, समस्त मनोकामनाएं होगी पूर्ण
इस फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोन मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है। राहुल भट्टा Kennedy फिल्म में अलग लेवल का रुप देखने को मिल रहा है। Kennedy फिल्म का टीजर पूरी तरह से खून खराबे से भरपूर है। इस फिल्म की टीजर देखने के बाद आपको कहीं ना कहीं Raman Raghav 2.0 फिल्म कि याद आ जाएगी। बाकि यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़े ; धर्म-कर्म, नाटक, नौटंकी अब नहीं चलेगी, कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर बोले नंद कुमार साय
Punjabi Desi Girl Sexy Video : Punjabi Desi Girl ने…
18 hours ago