Anupama Written Update 9 January 2025 : स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही का प्यार परवान चढ़ेगा। राही और प्रेम के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। माही प्रेम को पाने के लिए राही और प्रेम को अलग करने के लिए चाले चलेंगी। साथ ही आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में प्रेम के परिवार की एंट्री होगी।
अपकमिंग एपिसोड में मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इस दौरान भगवान के दर्शन करने अनुपमा, राही संग मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में वीआईपी एंट्री के चलते भक्तों को बाहर खड़ा रखा जाएगा। वीआईपी भक्तों में शामिल प्रेम की मां मंदिर में सिर पर कलश की थाल रख एंट्री लेगी। प्रेम की माँ अपने बॉडी गार्ड और असिस्टेंट संग नजर आएंगी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कहानी में क्या ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि सगाई टूटने से नाराज माही अनुपमा और राही से नाराज रहती है। इससे राही परेशान हो जाती है और अनुपमा से कहती हैं मैंने सही नही किया मेरी वजह से माही का दिल दुखा है। तभी दादाजी राही को माही के जिंदगी में किसी को ले आने कि बात कहते हैं। साथ ही राही की दादी अनुपमा से कहती हैं कि जल्द से जल्द राही और प्रेम की शादी करवा दो नहीं तो क्या पता प्रेम राही को भी छोड़कर किसी तीसरी लड़की के प्यार में पड़ गया तो इससे भी रिश्ता तोड़ दे। वहीं अनुपमा कहती है कि पहले वो दोनों एक-दूसरे को और जान लें फिर शादी कर देंगे।
तभी वहां प्रेम आ जाता है और अनुपमा से कहता है कि मैं भी तब तक शादी नहीं करुंगा, जब तक मैं अपने पैरों में खड़ा नहीं हो जाता। इसे सुनकर अनुपमा बेहद खुश हो जाती है। साथ ही अनुपमा की सास अपने पति से फिर से शादी की बात करती है तो वो हंसते हुए कहते हैं हम फिर से शादी कर लेते हैं। हनीमून में भी ले चलूंगा।
सूत्रों के अनुसार, शो में नए कलाकारों की एंट्री होने वाली है। इन दिनों कहानी में प्रेम और राही की प्रेम कहानी शाह परिवार के सामने आ गई है। ऐसे में अब कहानी को और दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स जल्द ही दर्शकों से प्रेम के परिवार को सामने लाने वाले हैं। इसी से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अनुपमा में जल्द ही प्रेम के पिता और मां मिसेज कोठारी की एंट्री होगी। प्रेम की मां का किरदार टीवी एक्ट्रेस जलक देसाई और पिता के रूप में राहील आजम नजर आएंगे।