Anupama Written Update 7 January 2025 : स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। शो में अब एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा कि जैसे प्रेम अंगूठी माही को पहनाने वाला होता है तभी अंगूठी राही के पैरों में गिर जाएगी। साथ ही प्रेम अपनी सगाई के फंक्शन में फूट-फूट कर रोता है और पूछने पर कहता है कि उसे परिवार की याद आ रही है।
आपको बता दें पिछले एपिसोड में माही अपनी और प्रेम की सगाई की न्यूज काव्या को देना चाहती है। लेकिन, काव्या फोन नही उठाती फिर माही गुस्सा हो जाती है। इस बीच माही अनुपमा को ही अपनी मां का दर्जा देते हुए उसे ‘अनु मां’ कहकर बुलाती हैं। साथ ही जब राही, माही को तैयार कर रही होती है तो वो राही के हाथ में ‘P’ लिखा देख लेती, जिसे देखते ही सवाल करती है कि तुम्हारे हाथ में ‘P’ क्यों लिखा और मेरे हाथ से ज्यादा गाढ़ा रंग क्यों है। राही कहती है गलती से हाथ लगने की वजह से उसके हाथ में नाम आया और कुछ नहीं, लेकिन माही अपना आपा खो देती है और राही के हाथ में लिखे प्रेम के ऊपर काला रंग लगा देती है।
आप आने वाले एपिसोड में देखेंगे सगाई के फंक्शन के दौरान राही के ऊपर फूलों से सजी दीवार गिरने वाली होती है, लेकिन तभी प्रेम सामने आकर उसकी जान बचा लेता है। तभी राही कहती है अगर तुम्हें कुछ हो जाता तो, फिर प्रेम कहता है अगर तुम्हें कुछ हो जाता तो मैं तो मर ही जाता। दोनों एक-दूसरे में खो जाते हैं। इस दौरान पूरे परिवार के सामने दोनों एक दूजे को ‘आई लव यू’ बोल गले लग जाएंगे हैं। और माही के साथ पूरे घरवालों को पता चल जाएंगा कि प्रेम और राही एक-दूसरे से प्यार करते हैं, वो दोनों माही की खुशी के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे रहे थें।
अगले एपिसोड में आप यह भी देखेंगे कि जब परिवार के सामने प्रेम और राही का सच सामने आएगा तो अनुपमा ये सगाई कैंसल कर देंगी, तभी माही अपना आपा खो देगी और अनुपमा से कहती हैं मेरा कोई नहीं हैं। सब लोग झूठे हैं और मैं आपकी बेटी नहीं हूं। इसलिए आप अपनी बेटी राही की खुशी बस चाहती हैं। मेरी किसी को परवाह नहीं है और रोते हुए वहां से चली जाती है। सीरियल में आगे राही अपनी मां अनुपमा से कहती हैं माही की सगाई प्रेम से करवा दीजिए, लेकिन अनुपमा ऐसा नहीं करती फिर अनुज की तस्वीर लेकर रोती है। कहती हैं दोनों मेरी बेटी हैं। किसी एक के साथ गलत कैसे होने दूं।
Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा…
6 hours ago