Anupama Today Episode 20 January: पराग के फोन पर प्रेम की तस्वीर देखकर अनुपमा के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, सामने आएगा कोठारी परिवार के असली वारिस का नाम, जानिए आगे क्या होने वाला है आज

Anupama Today Episode 20 January: पराग के फोन पर प्रेम की तस्वीर देखकर अनुपमा के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, सामने आएगा कोठारी परिवार के असली वारिस का नाम, जानिए आगे क्या होने वाला है आज

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 03:08 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 03:08 PM IST

मुंबई: Anupama Today Episode 20 January स्टार प्लस के सबसे फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आज कई राज खुलने वाले हैं। जहां एक ओर शो में कोठारी परिवार के असली वारिस का नाम सामने आएगा तो दूसरी ओर पराग के फोन में अनुपमा को एक ऐसी तस्वीर दिखेगी कि अब तक की पूरी कहानी ही उल्टी नजर आएगी। वहीं, आज पूरे ड्रामे के बाद अनुपमा को पैसों का लालच देकर प्रेम से दूर करने कोशिश भी होगी। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

Read More: MP Politics Latest News : ‘विदेशी मां के पेट से जन्मा बेटा देशभक्त नहीं हो सकता..’ मंत्री इंदर सिंह परमार ने राहुल गांधी पर बोला हमला, विश्वास सारंग ने जीतू पटवारी को लिया आड़े हाथ 

Anupama Today Episode 20 January अनुपमा के 20 जनवरी वाले शो में आज अनुपमा को डर लगेगा कि कहीं कोठारी की वजह से उसकी अनु की रसोई बंद ना हो जाए। हालांकि आध्या हिम्मत बन उसे समझाएगी कि सब कुछ भूल जाओ और आगे बढ़ काम पर ध्यान दें। वहीं दूसरी तरफ प्रेम अपने पिता को धमकी देता है कि वो अनुपमा और राही को चोट नहीं पहुंचाएंगे।

Read More: RG Kar Rape Case Verdict: कोलकाता रेप-मर्डर केस में सजा का ऐलान, दोषी संजय रॉय को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

वहीं, प्रेम पिता को धमकी देते हुए वापिस घर छोड़कर जा रहा होता है लेकिन हर कोई उसे वापिस ना जाने के लिए कहता है। प्रेम को रोकने के लिए जैसे ही मोतीबेन भगाती हैं वो फिसलकर जमीन पर गिर जाती है। ख्याति प्रेम को जाने से मना करती है लेकिन वो उसे अपनी माँ का दर्जा देने से मना कर देता है। प्रेम बताता है कि वो अपनी माँ की वजह से घर छोड़कर गया था। मोतीबेन और अन्य घरवालों से विदा लेकर घर से चला जाता है।

Read More: ’13 दिन से मेरे पिता की लाश को दफनाने नहीं दे रहे गांव वाले’.. ईसाई शख्स की गुहार सुन SC ने लगाई सरकार को फटकार, हाईकोर्ट के फैसले पर भी कही ये बात 

शो में आप आगे देखेंगे कि, कोठारी से लौटकर प्रेम राही की गोदी पर सिर रख अपनी परेशानी दूर करता है। इस बीच प्रेम उससे वादा लेता है कि वो काभी उसे छोड़कर ना जाए। प्रेम आखिरकार सच बताता है कि वो कोठारी परिवार का वारिस है लेकिन उस समय राही किचन में चली जाती है।

Read More: YRKKH Spoiler 20 January: अरमान-अभिरा का रिश्ता खत्म होने से पहले होगी तीसरे शख्स की एंट्री, खुलेगा लव ट्रायएंगल का राज, आज के शो में होगा जमकर ड्रामा

प्रेम का जीजा अनुपमा और आध्या की कुंडली निकालकर पराग को बताता है। आग में घी डालकर प्रेम का जीजा झूठ कहता है कि प्रेम के जरिए अनुपमा कोठारी का सबकुछ हथियाना चाहती है। अनुपमा से मिलने एक बंजर जंगल में पहुँच जाएगा। इस दौरान अनुपमा प्रेम की फोटो पराग के फोन में देख लेगी। यह सुन उसे झटका लगेगा कि प्रेम पराग का बेटा है। धन्यवाद करने के बजाए पराग अनुपमा को पैसों का लालच देकर प्रेम से दूर करना चाहेगा।

Read More: GHKKPM 20 January Episode: खतरे में सई की जान, अचानक होगी ऐश्वर्या की फिर से एंट्री, आज देखना न भूलें ‘गुम है किसी के प्यार में’ का एपिसोड

क्या कोठारी परिवार के असली वारिस का नाम सामने आ चुका है?

हां, आज के एपिसोड में कोठारी परिवार के असली वारिस का नाम सामने आएगा, जिससे कहानी में नया मोड़ आएगा।

अनुपमा को पराग के फोन में क्या तस्वीर दिखेगी?

पराग के फोन में अनुपमा को प्रेम की एक तस्वीर दिखेगी, जिससे उसे यह एहसास होगा कि प्रेम पराग का बेटा है।

क्या अनुपमा को कोठारी परिवार का सब कुछ हथियाने का आरोप लगाया गया है?

हां, प्रेम का जीजा पराग को झूठी बात बताता है कि अनुपमा प्रेम के जरिए कोठारी परिवार की संपत्ति हथियाना चाहती है।

प्रेम और अनुपमा के रिश्ते पर पराग ने क्या प्रतिक्रिया दी?

पराग ने अनुपमा को पैसों का लालच देकर प्रेम से दूर करने की कोशिश की, जिससे कहानी में और ड्रामा जुड़ गया है।

"अनुपमा" के नए एपिसोड में प्रेम क्यों घर छोड़कर जाता है?

प्रेम अपने पिता और परिवार के दबाव के कारण घर छोड़कर चला जाता है, लेकिन वह राही से वादा करता है कि वह उसे कभी नहीं छोड़ेगा।