मुंबई: Anupama Today Episode 20 January स्टार प्लस के सबसे फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आज कई राज खुलने वाले हैं। जहां एक ओर शो में कोठारी परिवार के असली वारिस का नाम सामने आएगा तो दूसरी ओर पराग के फोन में अनुपमा को एक ऐसी तस्वीर दिखेगी कि अब तक की पूरी कहानी ही उल्टी नजर आएगी। वहीं, आज पूरे ड्रामे के बाद अनुपमा को पैसों का लालच देकर प्रेम से दूर करने कोशिश भी होगी। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
Anupama Today Episode 20 January अनुपमा के 20 जनवरी वाले शो में आज अनुपमा को डर लगेगा कि कहीं कोठारी की वजह से उसकी अनु की रसोई बंद ना हो जाए। हालांकि आध्या हिम्मत बन उसे समझाएगी कि सब कुछ भूल जाओ और आगे बढ़ काम पर ध्यान दें। वहीं दूसरी तरफ प्रेम अपने पिता को धमकी देता है कि वो अनुपमा और राही को चोट नहीं पहुंचाएंगे।
वहीं, प्रेम पिता को धमकी देते हुए वापिस घर छोड़कर जा रहा होता है लेकिन हर कोई उसे वापिस ना जाने के लिए कहता है। प्रेम को रोकने के लिए जैसे ही मोतीबेन भगाती हैं वो फिसलकर जमीन पर गिर जाती है। ख्याति प्रेम को जाने से मना करती है लेकिन वो उसे अपनी माँ का दर्जा देने से मना कर देता है। प्रेम बताता है कि वो अपनी माँ की वजह से घर छोड़कर गया था। मोतीबेन और अन्य घरवालों से विदा लेकर घर से चला जाता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, कोठारी से लौटकर प्रेम राही की गोदी पर सिर रख अपनी परेशानी दूर करता है। इस बीच प्रेम उससे वादा लेता है कि वो काभी उसे छोड़कर ना जाए। प्रेम आखिरकार सच बताता है कि वो कोठारी परिवार का वारिस है लेकिन उस समय राही किचन में चली जाती है।
प्रेम का जीजा अनुपमा और आध्या की कुंडली निकालकर पराग को बताता है। आग में घी डालकर प्रेम का जीजा झूठ कहता है कि प्रेम के जरिए अनुपमा कोठारी का सबकुछ हथियाना चाहती है। अनुपमा से मिलने एक बंजर जंगल में पहुँच जाएगा। इस दौरान अनुपमा प्रेम की फोटो पराग के फोन में देख लेगी। यह सुन उसे झटका लगेगा कि प्रेम पराग का बेटा है। धन्यवाद करने के बजाए पराग अनुपमा को पैसों का लालच देकर प्रेम से दूर करना चाहेगा।