Anuj's wife from Anupama Serial Kissed Cat Video Viral on Social Media

फैंस को रास नहीं आई Anupama के अनुज की वाइफ की ये हरकत, जानवर को चूमकर की ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो

फैंस को रास नहीं आई Anupama के अनुज की वाइफ की ये हरकत, Anuj's wife from Anupama Serial Kissed Cat Video Viral on Social Media

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2024 / 09:45 PM IST
,
Published Date: June 17, 2024 9:45 pm IST

मुंबईः Anuj’s wife from Anupama Serial Kissed Cat  स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ में लीड हीरो का रोल प्ले करने वाले अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना की तगड़ी फैन फालोइंग है। अनुपमा तो रही उनकी रील वाइफ मगर अनुज की रीयल वाइफ आकांक्षा चमोला भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन हाल ही अनुज की रीयल वाइफ की एक वीडियो को लेकर हंगामा मचा हुआ है। आकांक्षा चमोला एक मासूम जानवर के साथ कुछ ऐसा कर डाला, जो लोगों को रास नहीं आया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर जमकर उनकी क्लास लगाई।

Read More : Baloda Bazar Case: पहले कांग्रेस, अब बीजेपी, सियासी जांच जारी है! क्या दलों के दौरे, जांच और प्रदर्शन से सुधरेंगे हालात?

Anuj’s wife from Anupama Serial Kissed Cat  दरअसल, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला अकसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ खूब रील्स औऱ वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बिल्ली के साथ रील शेयर की। मगर देखते ही देखते ये रील गलत असर डाल गई जब लोगों को उनका बिहेवियर या बिल्ली को पकड़ना पसंद नहीं आया।

Read More : Indian Model Sexy Video: सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा इंडियन मॉडल का ये बिकनी अवतार, वीडियो देख मचल उठेगा आपका भी दिल 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पहले अपने हाथ में बिल्ली का एक प्यारा सा बच्चा लेती हैं। वे उसे चूमती हैं। मगर फिर देखते ही देखते आकांक्षा उसे जमीन पर गिरा देती हैं। इसके बाद वे कहती हैं कि बिल्ली के बच्चे इंसान के बच्चों से ज्यादा मजेदार होते हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि आप दिन भर इन्हें पप्पी कर सकते हो। इस क्लिप में बिल्ली का नन्हा बच्चा काफी परेशान सा भी नजर आ रहा है। एक्ट्रेस कहती हैं कि जब ये नाटक करने लगें तो आप इन्हें कहीं पर भी छोड़ सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp