Anshika Danser Viral Face Expressions Like Madhuri Dixit मुंबई: सोशल मीडिया, आज के दौर में, हर चीज का घर बन गया है। यह केवल एक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से कहीं अधिक विकसित हो गया है, अब यह एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक उपकरण भी है जहाँ निर्माता विविध सामग्री बनाकर अपने दर्शकों से जुड़ सकते हैं। इसी क्रांति के साथ, फिटनेस और स्वास्थ्य पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं।
Anshika Danser Viral Face Expressions Like Madhuri Dixit हम हर दिन सोशल मीडिया के अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई वीडियों देखते है और उन्हें शेयर भी करते हैं। इसी तरह आजकल एक छोटी स्कूली बच्ची के इंस्टा रील्स जमकर देखें जा रहे हैं। यह स्कूली छात्रा हर दिन नए-नए गानों पर अपने रील्स पोस्ट करती हैं। इन्हीं में से एक गाना दूल्हे की सालियों गाने पर हैं जिसमें नन्ही बच्ची के चेहरे की बनावट देखने लायक हैं। कहा जा रहा हैं कि इसने तो फेस एक्सप्रेशन के मामले में माधुरी दीक्षित को भी फेल कर दिया। ये वीडियों अंशिका डांसर नाम के आईडी से पोस्ट किये जा रहे है। आप भी देखें।
View this post on Instagram
Ibomma के बाद अब इस नई साईट ने मचाया बवाल!…
1 hour agoForeign Girl Hot and Bold Video: इस विदेशी गर्ल के…
14 hours ago