बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही साऊथ की एक और फिल्म, एक्टर ने शेयर किया

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही साऊथ की एक और फिल्म, एक्टर ने शेयर किया फर्स्ट लुक

पिछले कुछ समय से फिल्म देखने वाले लोगों ने बॉलीवुड को छोड़कर साऊथ की फिल्मों की तरफ रुख किया है। साऊथ की फिल्मों की नई और हटकर कहानियां दर्शकों

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:36 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:36 am IST

मुंबई। पिछले कुछ समय से फिल्म देखने वाले लोगों ने बॉलीवुड को छोड़कर साऊथ की फिल्मों की तरफ रुख किया है। साऊथ की फिल्मों की नई और हटकर कहानियां दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। साउथ के फिल्ममेकर्स जिस अंदाज में फिल्मों को दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं वो भी लोगों को पसंद आ रहा है। RRR और KGF-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब दर्शकों को विजय सेतुपति की फिल्म ‘माइकल’ का इंतजार है।

यह भी पढ़ने : बड़ी खबर! जमशेदपुर टाटा स्टील के प्लांट में लगी भीषण आग, गैस लाइन में हुआ विस्फोट 

पोस्टर हुआ रिलीज

इसी बीच संदीप किशन ने दर्शकों का इंतजार ख़त्म करते हुए अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘माइकल’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस पोस्टर में संदीप किशन काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में संदीप हाथ में गन लिए खड़े हुए हैं और काफी मस्कुलर अंदाज में वह अपने 6 पैक एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। बता दें कि संदीप किशन आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ने : भूकंप के तेज झटके से हिली धरती, 80 से अधिक मकान ढहे, 200 से ज्यादा परिवार बेघर 

फर्स्ट लुक को लेकर संदीप ने कही ये बात

संदीप ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे सबसे पसंदीदा निर्देशक रंजीत की फिल्म माइकल से अपना सुलगता हुआ फर्स्ट लुक आप सभी के साथ शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है।’ इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस का उत्साह बढ़ गया है। पोस्टर में संदीप बड़े बालों और दाढ़ी में अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि संदीप के पांव के पास बहुत सारे लोग हाथों में खंजर लिए नजर आ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को भी हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्मों की तरह देशभर में रिलीज किया जाएगा।

 

 

 

 
Flowers