Pushpa 2 Peelings Song: पुष्पा 2 द रूल का एक और गाना ‘पीलिंग्स’ हुआ रिलीज, अल्लू अर्जुन और रश्मिका का दिखा अलग अंदाज

Pushpa 2 Peelings Song: पुष्पा 2 द रूल का एक और गाना 'पीलिंग्स' हुआ रिलीज, अलु अर्जुन और रश्मिका का दिखा अलग अंदाज

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 06:30 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 06:31 PM IST

मुंबई : Pushpa 2 Peelings Song: ‘पुष्पा 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। यह फिल्म पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज से पहले इस फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं। वहीं अब इस फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। जिसका नाम ‘पीलिंग्स सॉन्ग’ है। फिल्म के निर्माताओं ने इस गाने को रिलीज करने की योजना बनाते हुए ‘पीलिंग्स सॉन्ग’ का एक प्रोमो जारी किया था। वहीं अब इस गाने को रिलीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra New CM Name: नितिन गडकरी को मिलेगी महाराष्ट्र के CM की कुर्सी!.. शिंदे-फडणवीस के नाम के बीच चर्चा हुई तेज, पढ़ें संभावनाएं..

हाई-एनर्जी डांस नंबर है ‘पीलिंग्स सॉन्ग’

Pushpa 2 Peelings Song: सुकुमार द्वारा निर्देशित इस अखिल भारतीय फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी फिर से नजर आएगी। इससे पहले पुष्पा द राइज में दोनों की जोड़ी को प्रशंसकों ने खूब पसंद किया था। निर्माताओं ने फिल्म के पीलिंग्स गाने की रिलीज की घोषणा की है, जो अल्लू अर्जुन और रश्मिका पर आधारित एक हाई-एनर्जी डांस नंबर है। गाने का 1 मिनट का टीजर आज शाम 6:03 बजे रिलीज किया गया, साथ ही लिरिकल गाना भी, जो प्रशंसकों के उत्साह को और बढ़ा देगा।

यह भी पढ़ें : Plane Landing Viral Video : तूफान के बीच विमान को लैंड करवा रहा था पायलट, फिर हुआ कुछ ऐसा, वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो 

किसिक गाना पहले ही हो चुका है हिट

Pushpa 2 Peelings Song: इस गाने से पहले श्रीलीला के साथ अल्लू का किसिक गाना पहले ही हिट हो चुका है। फिल्म में फहाद फासिल, सुनील, जगपति बाबू, जगदीश और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकारों की टोली मुख्य भूमिकाओं में है। मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, पुष्पा 2 में देवी श्री प्रसाद का संगीत है, साथ ही थमन और सैम सीएस द्वारा तैयार किए गए अतिरिक्त बैकग्राउंड स्कोर भी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp