#HanuManForSankranthi

बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने आ रही एक और पैन इंडिया फिल्म, टीजर ने उड़ा दिए थे सबके होश…

बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने आ रही एक और पैन इंडिया फिल्म : Another Pan India film coming to create panic at the box office, the teaser

Edited By :  
Modified Date: July 1, 2023 / 06:27 PM IST
,
Published Date: July 1, 2023 6:27 pm IST

मुंबई । #HanuManForSankranthi लंबे इंतजार के बाद फाइनली प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म #HanuMan के रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को संक्राति के मौके पर रिलीज होगी। इस  फिल्म का क्लैश साउथ कि कई बड़ी फिल्मों के साथ होने वाला है। जिसमें नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म, महेश बाबू की फिल्म और प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के रिलीज के लिए शेड्यूल है। ऐसे में मेकर्स ने जानबूझकर ढेरी सारी फिल्मों के साथ अपनी फिल्मों को क्लैश करा रहे है।

यह भी पढ़े :  Kejariwal in Gwalior: केजरीवाल ने सुनाई ‘चौथी पास’ राजा की कहानी, कहा ‘MP जान गया अनपढ़ राजा देश के लिए कितना घातक’, पीएम-सीएम दोनों को लिया निशाने पर

#HanuManForSankranthi  हनुमान के सुपरनेचुरल फिल्म होने वाली है। जिसके टीजर ने पैन इंडिया लेवल पर खूब सूर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म के जरिए प्रशांत वर्मा अपना सिनेमैटिक यूनिर्वस क्रिएट करना चाहते है। इस फिल्म में तेजा सज्जा ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी राम भक्त हनुमान के जीवन से जुड़ी होगी। मेकर्स ने ज्यादा कुछ इस फिल्म के बारें में रिवील नहीं किया है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers