मुंबई : Anjali Arora MMS 2 : सेक्स क्लिप वायरल होने के बाद से ही अंजलि अरोड़ा लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। बीते दिनों अंजलि को हाजी अली दरगाह में देखा गया था। उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई थी। वहीं अब एक बार फिर अंजलि अरोड़ा सुर्ख़ियों में आ गई है। इस बार उनके सुर्ख़ियों में आने की वजह है पायल रोहतगी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचना।
यह भी पढ़े : छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़,अफसरों के नाक के नीचे से आयोग से पेपर हो गया चोरी
दरअसल, पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने बीती रात अपना वेडिंग रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया। इस दौरान टीवी और बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स रिसेप्शन में पहुंचे। लेकिन इन बड़े बड़े सेलेब्स के बीच अंजलि अरोड़ा पर हर किसी की नजर टिक गई। कई लोगों को कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोड़ा का रिसेप्शन में नजर आना पसंद नहीं आया। लोग उन्हें देखकर भद्दे कमेंट्स कर रहे है। एक ने पूछा- कच्चा बादाम पक गया क्या। वहीं, कुछ लोग अंजली को रिसेप्शन में देखकर चौंक गए।
सेक्स वीडियो लीक होने के बाद सोशल मीडिया की सनसनी बनी अंजली अरोड़ा शनिवार को पायल रोहतगी के रिसेप्शन में पहुंची, जहां ट्रोर्ल्स ने उन्हें अपना निशाना बनाया और जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक ने ताना मारते हुए लिखा- एमएमएस लीक होने के बाद भी ये यहां आ गई। एक अन्य ने मजे लेते हुए पूछा- पार्ट 2 कब आ रहा है। एक ने लिखा- लोग बेवजह ही इस स्टार बना रहे है।
यह भी पढ़े : Malaika Arora: बेशकीमती लहंगा पहनकर मलाइका ने दिखाया सबसे हॉट और सेक्सी अवतार
एक ने अंजली को पोर्न स्टार तक कह दिया। एक ने लिखा- पायल रोहतगी ने इनवाइट कर दिया.. लॉकअप शो के दौर तो बोल रही थी लाइफ में कभी इस को नहीं देखेंगे या ना कभी मिलेगी, अंजलि के फॉलोअर्स से भी ईर्ष्या होती है पायल रोहतगी को..। एक बोला- सब फालतू काम करके पैसे-नाम, शौहरत और फेम कमा और मेहनत करने वाले बैठे हैं। एक ने ताना मारते हुए लिखा- कैसी लग रह रही है शक्ल से लड़की की जगह मर्द दिख रही है। हालांकि, कुछ लोगों ने अंजली के लुक की तारीफ भी की।
यह भी पढ़े : समंदर में आग लगाते दिखी मशहूर बोल्ड एक्ट्रेस, फ्लोरल स्विम सूट में हॉट लुक से बरपाया कहर
आपको बता दें कि हाल ही में अंजली अरोड़ा का एक सेक्स वीडियो सोशल मीडिया लीक हुआ था, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई थी। हालांकि, अंजली ने रोते हुए कहा कि वायरल वीडियो में वो नहीं है। लेकन फिर भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया। अब तो हालात यह है कि वह कहीं भी दिख जाए तो लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देते है। कुछ दिन पहले वह हाजी अली की दरगाह पर गई थी लोगों ने ताना मारते हुए कहा था- सौ चूहे खाके बिल्ली हज को चली।