मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस Ananya Panday की कजिन अलाना पांडे के एक खुलासे से कुछ देर के लिए उनके पैरेंट्स शॉक्ड रह गए। अलाना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे के साथ सगाई की है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। अलाना फैमिली और दोस्तों के साथ खूब प्रैंक करती हैं। ऐसा ही प्रैंक करने के इरादे से अलाना ने पेरेंट्स को कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर वे चौंक गए।
*IBC24 के समाचार WhatsApp ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*
देखें वीडियो-
अलाना सबसे पहले अपनी मां को बुलाती हैं और कहती हैं, मैं प्रेग्नेंट हूं, जिसे सुनकर वह चौंक जाती हैं और कहती हैं, ‘ये कैसे हो सकता है कि अभी तो तुमने ना सगाई की और ना ही शादी’। अलाना की प्रेग्नेंसी वाली बात सुनकर उनकी मां शॉक्ड रह गईं। हालांकि, मां का रिएक्शन देखकर अलाना की हंसी छूट जाती है यह देखकर मां समझ जाती हैं कि अलाना उनके साथ मजाक कर रही हैं। इसके बाद सब मिलकर ठहाका मारकर हंसने लगते हैं।
मां के बाद अलाना ने पिता के साथ भी प्रेग्नेंसी वाली बात को लेकर प्रैंक किया। अलाना ने सोचा कि वह पापा को भी ये बात बताकर डरा देंगी, लेकिन उनके पापा काफी कूल निकले। जब अलाना ने पिता को यह बात बताई तो उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। बल्कि वह खुश नजर आए। पेरेंट्स के बाद अलाना ने कजिन अनन्या के साथ भी प्रैंक किया। अलाना ने अनन्या को जैसे ही यह बात बताई तो वह हैरान हो गई थीं।
पढ़ें- जयमाला की थी तैयारी, स्टेज पर चढ़ प्रेमी ने भर दिया दुल्हन की मांग, दूल्हे को लग गया सदमा
अलाना एक यूट्यूबर हैं। वह अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करती रहती हैं। एक बार अलाना ने सोचा कि घरवालों के साथ प्रैंक किया जाए। उन्होंने पेरेंट्स से कहा कि वह प्रेग्नेंट हैं और उनके रिएक्शंस को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। उन्होंने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है। इस प्रैंक में अलाना के बॉयफ्रेंड आइवर भी शामिल थे।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform:
Attack on Saif Ali Khan: आरोपी के वकील का बयान,…
8 hours agoYeh Rishta Kya Kehlata Hai: अब होगी अभिरा की नई…
10 hours ago