मंबई। बॉलीवुड के महानयाक अमिताभ बच्चन अपनी आंखों की रोशनी को लेकर चिंतित है। अमिताभ बच्चन को डर सता रहा है कि वह अंधे ना हो जाएं। अमिताभ ने इस बात को अपने फैंस से भी साझा किया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कहा, “ये आंखें धुंधली तस्वीरें देख रहीं हैं। आंखों से दो चीजें नजर आ रही हैं और कुछ दिनों से मुझे महसूस हो रहा है कि अंधापन आने वाला है.”
ये भी पढ़ें- मिनी रत्न कंपनी लॉकडाउन में भी कर रही भरपूर कोयला उत्पादन, एनसीएल न…
अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि उनके डॉक्टर उन्हें दिलासा दे रहे हैं कि वे अंधे नहीं होंगे। उन्होंने कहा, “डॉक्टर से बात की है, उनकी परामर्श का पालन कर रहा हूं, उनका बताया आईड्रॉप हर घंटे आंखों में डाल रहा हूं। उन्होंने मुझे सांत्वना दी है कि मैं अंधा नहीं होउंगा, यानि अभी कंप्यूटर के पास बिताने के लिए मेरे पास और अधिक वक्त है। आंखे थक गई हैं, बस और कुछ नहीं.”
ये भी पढ़ें- श्योपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमित दूसरा मरीज मिला, एक ही परिवा…
कोरोना वायरस को लेकर बॉलीबुड भी लॉकडाउन की पोजीशन में हैं। अमिताभ बच्चन घर पर पूरा समय बिता रहे हैं। अमिताभ राहत में हाथ बंटा रहे हैं। महानायक मुंबई में रोजाना जरूरतमंदों को 2 हजार पैकेट बंटवाने का काम कर रहे हैं।