Amitabh Bachchan in Fakt Purusho Maate : ‘फक्त पुरुषो माते’ गुजराती फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, निभाएंगे ये अहम किरदार

Amitabh Bachchan in Film Fakt Purusho Maate: अमिताभ बच्चन आगामी गुजराती फिल्म ‘‘फक्त पुरुषो माते’’ में एक छोटी सी भूमिका निभाते नजर आएंगे।

  •  
  • Publish Date - June 9, 2024 / 05:25 PM IST,
    Updated On - June 9, 2024 / 05:25 PM IST

Amitabh Bachchan in Film Fakt Purusho Maate : मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन आगामी गुजराती फिल्म ‘‘फक्त पुरुषो माते’’ में एक छोटी सी भूमिका निभाते नजर आएंगे। निर्माताओं ने यह जानकारी दी। अमिताभ बच्चन इससे पहले इस श्रृंखला की पहली फिल्म ‘‘फक्त महिलाओ माते’’ (2022) में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने कथावाचक की भूमिका निभाई थी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 81 वर्षीय अभिनेता ‘फक्त पुरुषो माते’ में भगवान की भूमिका निभाएंगे।

read more : Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, इन जिलों में येलो अलर्ट, रायपुर में गरजे बादल 

Amitabh Bachchan in Film Fakt Purusho Maate : आनंद पंडित और वैशाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जय बोडास और पार्थ त्रिवेदी ने किया है। इस फिल्म में यश सोनी, मित्रा गढ़वी, ईशा कंसारा और दर्शन जरीवाला मुख्य भूमिका में हैं। पंडित ने कहा कि सेट पर मौजूद सभी लोग बच्चन के व्यक्तित्व और पेशेवर रवैये से आश्चर्यचकित थे।

 

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हमने छह जून को श्री बच्चन के साथ शूटिंग की और सेट पर मौजूद हर कोई उनकी ऊर्जा, समर्पण, पेशेवर रवैये और उनकी शानदार उपस्थिति से अचंभित था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह (अमिताभ) ‘फक्त महिलाओ माते’ का भी एक बहुत ही खास हिस्सा थे और सच कहूं तो उनके बिना किसी परियोजना की कल्पना करना मेरे लिए मुश्किल है। जिसने भी उनके साथ एक बार काम किया है, वह उनके साथ बार-बार काम करना चाहता है।’’ इस फिल्म के जन्माष्टमी के आसपास रिलीज होने की उम्मीद है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp