Kiran Rao On Animal Movie : संदीप रेड्डी वांगा से वर्ड वॉर के बीच किरण राव ने एनिमल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – ये जरुरी है
Kiran Rao On Animal Movie : किरण राव ने संदीप रेड्डी वांगा को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिसे सुनकर लोगों को आश्चर्य हो रहा है।
Kiran Rao On Animal Movie
मुंबई : Kiran Rao On Animal Movie : आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव और फिल्म ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, कुछ दिनों पहले वर्ड-वॉर करते नजर आए थे। किरण अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का प्रमोशन कर रही थीं और इस दौरान वांगा से उनकी बहस लगातार सुर्खियों में रही। किरण राव की लापता लेडीज’ अब थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लोगों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिली है। वहीं अब किरण राव ने संदीप रेड्डी वांगा को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिसे सुनकर लोगों को आश्चर्य हो रहा है।
‘एनिमल’ को लेकर किरण ने कही ये बात
किरण ने कहा है कि अब वो ‘एनिमल’ देखना चाहती हैं। एक इंटरव्यू में किरण ने बताया कि उन्होंने अभी भी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ नहीं देखी है क्योंकि ये उनकी पसंद की नहीं है, मगर अब वो फिल्म को एक मौका देकर देखना चाहती हैं क्योंकि दर्शकों ने इसे बहुत प्यार दिया है।
किरण ने कहा है इसलिए जरुरी है एनिमल देखना
Kiran Rao On Animal Movie : इंटरव्यू में किरण ‘लापता लेडीज’ को मिले रिस्पॉन्स पर बात कर रही थीं। उन्होंने कहा क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों को फिल्म पसंद आना बहुत रेयर है। उन्होंने ये भी कहा कि ऑडियंस के झुकाव थोड़ा एक्शन-पैक्ड फिल्मों की तरफ रहता है, जबकि क्रिटिक्स ऐसा नहीं करते। इसीलिए उन्हें ये हैरानी हुई कि क्रिटिक्स को भी उनकी फिल्म पसंद आई।
किरण ने कहा कि उन्हें ‘लापता लेडीज’ के लिए बहुत पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है। जब किरण से पूछा गया कि ऑडियंस आजकल कैसी फिल्में पसंद कर रही है? तो उन्होंने कहा, ‘ऐसी फिल्में जिनमें एक्शन ज्यादा है, VFX है, थ्रिल है उस तरह की जिसमें थोड़ा वायलेंस है, एनिमल टाइप की।’
किरण ने आगे बताया कि वो ‘एनिमल’ देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक्चुअली इसे देखना चाहती हूं। देखना जरूरी है, क्योंकि इसने बहुत अच्छा किया है। ये बहुत बड़ी हिट है और लोगों ने इसे प्यार दिया है, इसलिए मैं इसे देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं और मैंने सुना है कि उनका क्राफ्ट बहुत ही अच्छा है और रणबीर तो हैं ही अच्छे एक्टर। तो मेरे लिए इसे देखना बहुत इंटरेस्टिंग होगा, लोगों ने तो इसे बहुत प्यार दिया ही है।’
वांगा और किरण राव के बीच हुई थी वर्ड वॉर
Kiran Rao On Animal Movie : नवंबर में मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया था कि किरण ने बॉलीवुड फिल्मों में ‘स्टॉकिंग को ग्लोरिफाई करने’ की आलोचना करते हुए, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ और ‘बाहुबली’ का नाम लिया है। इसपर रियेक्ट करते हुए कुछ समय पहले, वांगा ने किरण के पूर्व पति आमिर खान की पुरानी फिल्मों को टारगेट किया था।
संदीप की बात का जवाब देते हुए किरण ने कहा था, ‘अगर मिस्टर वांगा आमिर खान के काम की बात कर रहे हैं तो न मैं आमिर खान के लिए जिम्मेदार हूं, न उनके किए किसी काम के लिए. अच्छा होगा वो डायरेक्ट मैन टू मैन उनसे बात करें।’ इन दोनों का ये वर्ड-वॉर काफी चर्चा में था. अब जनता को इस बात का इंतजार रहेगा कि ‘एनिमल’ देखने के बाद किरण इसपर क्या राय रखती हैं।

Facebook



