अस्पताल में भर्ती होने की अफवाह के बीच, इंस्टाग्राम पर लाइव दिखे एक्टर नसीरुद्दीन शाह

अस्पताल में भर्ती होने की अफवाह के बीच, इंस्टाग्राम पर लाइव दिखे एक्टर नसीरुद्दीन शाह

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नईदिल्ली। बीते दिन इरफान खान और ऋषि कपूर की मौत के बाद उनके चाहने वालों में मायूसी छायी हुई है, इसी बीच एक भ्रामक खबर के फैलने से लोगों में खौफ नजर आने लगा, खबर यह थी कि एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए हैं,​ जिसके बाद नसीरुद्दीन शाह के इंस्टाग्राम में लाइव वीडियो ने इस खबर को गलत साबित कर दिया।

ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर की हंसमुख फोटो शेयर कर पत्नी नीतू ने लिखा इमोशनल कैप्शन, कहा- ‘हमारी…

दरअसल, गुरूवार शाम अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के अस्पताल में भर्ती होने की खबर चारों तरफ फैल गई थी, ऐसे में उनके चाहने वाले लोगों ने शाह और उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह को फोन कर उनका हाल पूछा। रत्ना ने बताया कि यहां सब ठीक हैं, इसके बाद अब नसीरुद्दीन शाह की कुछ सेकंड्स की वीडियो इंस्टाग्राम पर भी नजर आयी है।

ये भी पढ़ें: वर्चुअल चैट शो की वजह से उर्वशी पड़ी बड़ी मुसीबत में, मोबाइल ने दिय…

नसीरुद्दीन शाह के इंस्टाग्राम हैंडल से उनका लाइव वीडियो किया गया, जिसमें आप उन्हें अपने कमरे में घूमते देख सकते हैं, अब ये बात साफ नहीं है कि ये वीडियो नसीर ने खुद किया था या फिर गलती से शुरू हुआ। उन्होंने लाइव वीडियो को संबोधित करते हुए कुछ नहीं कहा। ये वीडियो 10-15 सेकंड्स में ही गायब हो गया।

ये भी पढ़ें: इरफान खान के बेटे ने लोगों का आभार जताने किया भावुक पोस्ट, जानिए क्…