मुंबई : Maujaan Hi Maujaan Trailer : पंजाबी फिल्म ‘मौजा ही मौजा’ का शानदार ट्रेलर जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट समेत कई और सितारे मौजूद रहे। गिप्पी ग्रेवाल की इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी शामिल रहे। इतना ही नहीं उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया पर इस पंजाबी फिल्म का शानदार ट्रेलर शेयर किया है।
Maujaan Hi Maujaan Trailer : फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो ‘मौजा ही मौजा’ में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो बहरे, अंधे और गूंगे होते हैं। इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा पंजाबी एक्टर बिन्नू ढिल्लों और करमजीत अनमोल भी लीड रोल में हैं। फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : आज से बदल जाएगी इन पांच राशि वालों की किस्मत, माता लक्ष्मी की कृपा से होगी धन वर्षा
Maujaan Hi Maujaan Trailer : फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचकर सलमान खान ने चार-चार लगा दिए। भाईजान ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को शानदार बताया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट से एक्टर की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Maujaan Hi Maujaan Trailer : मौजां ही मौजां के ट्रेलर लॉन्च पर अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि, “मैं बस यही चाहता हूं कि जब दर्शक इस फिल्म को देखें तो हंसें। लोगों को मेरी आखिरी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा’ बहुत पसंद आई। आज सलमान खान ने हमारी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है। यह इंडस्ट्री भी पंजाबी फिल्मों का समर्थन कर रही है। मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म लोगों को पसंद आएगी। दर्शकों ने हमारे ट्रेलर का आनंद लिया है और मुझे उम्मीद है कि फिल्म भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।”
#WATCH | Mumbai | On the trailer launch of Maujaan Hi Maujaan, actor Gippy Grewal says “I just want the audience to laugh when they watch this film. People loved my last film ‘Carry on Jatta’. Today Salman Khan has launched the trailer of our film. This industry is also… pic.twitter.com/GKIq0P373u
— ANI (@ANI) September 21, 2023