Web Series on ALT Balaji : मुंबई। आज कल लोगों को फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज पसंद आ रही है। आजकल हॉट और बोल्ड वेब सीरीज का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। वैसे तो वेब सीरीज देखने के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। इनमें से अल्ट बालाजी (ALT Balaji) भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है। अल्ट बालाजी को बोल्ड और अश्लील कंटेंट के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। आपको इस पर बहुत सारे एक से बढ़कर एक बोल्ड वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी।
बता दें अल्ट बालाजी पर आपको हर तरह की वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी। आजकल हर कोई फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज ही देखना पसंद कर रहा है। ऐसे में वेब सीरीज व फिल्मों दोनों के लिए अल्ट बालाजी (ALT Balaji) बहुत बड़ा प्लेटफ़ॉर्म बन गया है। आपको प्लेटफ़ॉर्म ALT बालाजी की बहुत सी वेब सीरीज बो’ल्ड सींस से भरपूर है।
भारत में लोग अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ज्यादा देखना पसंद करते हैं। इसमें आपको बो’ल्ड सीन से भरी हुई वेब सीरिज देखने को मिलेगी। वेब सीरिज में रोमांटिक सीन भी दिए हुए है। चलिए हम आपको इसके कुछ खास कंटेंट बताते हैं।
अल्ट बालाजी पर मौजूद ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न’ वेब सीरीज में काफी हॉट सीन दिए हुए हैं। हालांकि यह बहुत ज्यादा डरावनी सी सीरिज है। इस सीरिज में करिश्मा शर्मा (रागिनी), सिद्धार्थ गुप्ता (राहुल), रिया सेन (सिमरन) और साक्षी प्रधान (साइमन) ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। इस सीरिज में बो’ल्ड सीन भी दिए हुए हैं। ऐसे कंटेंट अल्ट बालाजी पर आपको देखने को काफी मिल जाएंगे।
Read More : बिजली के तार से लटकता मिला ITBP के अधिकारी का शव, जांच में जुटी पुलिस
अगर आप बोल्ड वेब सीरीज के शौकीन हैं तो अपने ‘गंदी बात’ का नाम तो सुना ही होगा। वेब सीरिज ‘गंदी बात’ में सबसे जयादा बो’ल्ड सीन की भरमार की गई है। इस सीरीज के कई सीजन आ चुके हैं और हर एक सीजन में हॉट सीन की सभी मर्यादा को तोड़ दी है। यह वेब सीरिज अकेले में ही देखें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। यह सीरिज परिवार के साथ देखने की गलती ना करें। नही तो आपको होना पड़ जाएगा शर्मिंदा।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने…
6 hours ago