मुंबई । Yogita Bihani showed private tattoo: एकता कपूर के ALT Balaji के लिए करण कुन्द्रा के साथ एक शो कर चुकीं एक्ट्रेस योगिता बिहानी को नेटफ्लिक्स के शो AK vs AK और रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में भी देखा जा चुका है। इसी बीच सोशल मीडिया पर योगिता ने बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं जिनमें भीगी ड्रेस में, गीले बालों को सरकाकर एक्ट्रेस ने अपना प्राइवेट टैटू दिखाया है।
Yogita Bihani showed private tattoo: बैक पोज में योगिता ने अपने भीगे बाल एक तरफ करके अपनी पीठ के टैटू को फ्लॉन्ट किया है। ड्रेस का बैक भी काफी सेक्सी है। इस फोटो में योगिता ने साइड पोज दिया है जिसमें एक्ट्रेस की आधी ड्रेस नजर आ रही है। दरवाजे पर लदीं योगिता एक बेहद हॉट ब्लू ड्रेस पहनकर पोज कर रही हैं जिसमें एक हाई स्लिट भी है। इस साइड लुक में योगिता की अदाओं ने लोगों को दीवाना कर दिया है।
View this post on Instagram
बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, मयंक अग्रवाल की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली कमान
Yogita Bihani showed private tattoo: कारण कुन्द्रा की को-स्टार रह चुकीं ये एक्ट्रेस ड्रेस की सेक्सी ब्रालेट और उसके नीचे के बोल्ड कट को फ्लॉन्ट कर रही हैं। योगिता की इस तस्वीर में भी हॉटनेस झलक रही है। सिर पीछे की ओर झुकाकर, योगिता के इस सेक्सी पोज में सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। यह वो तस्वीर है जिसमें योगिता बिहानी का पूरा लुक, साफ तौर पर नजर आ रहा है। इस बेहद हॉट वन-पीस ड्रेस में, आमतौर पर संस्कारी रोल करने वाली योगिता ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
Bhabhi Latest Hot Sexy Video HD : देसी भाभी ने…
16 hours ago
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक