ये क्या कर गए साउथ फिल्मों के सुपरस्टार, सोशल मीडिया में फैली सनसनी, फैंस बोले – आपसे ये उम्मीद नहीं थी

ये क्या कर गए साउथ फिल्मों के सुपरस्टार, सोशल मीडिया में फैली सनसनी : Allari naresh new film'UGRAM', poster leaked social media

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मुंबई । तेलुगु एक्टर अल्लारी नरेश ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया हैं। फिल्म का नाम उग्रम होगा। जिसे साउथ के मशहूर फिल्मकार विजय कनकमेडला डायरेक्ट कर रहे हैं।नरेश हमेशा कॉमिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब वे सीरियस रोल में दिखाई देते हैं तो उनका मुकाबला करना असंभव हो जाता हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

‘उग्रम’ के एक स्सपेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली हैं। तरण आदर्श ने पोस्टर शेयर कर इस फिल्म की जानकारी दी हैं। पोस्टर में अल्लारी नरेश का लुक काफी expressive लग रहा हैं। उनके चेहरे में डर और गुस्से का combination दिख रहा हैं। आजकल अल्लारी कि कॉमेडी फिल्में नहीं चल रही हैं। ऐसे मे कंटेट बेस्ड फिल्मों कि ओर जाना एक्टर की किस्मत बदल सकती हैं।एक्टर ने जैसे ही सोशल मीडिया में अपनी फिल्म का पोस्टर किया। फैंस जमकर कमेंट करने लगे। अल्लारी नरेश के फैंस उग्रम का पोस्टर देख खुशी से झूम रहे हैं।

नरेश तेलुगु सिनेमा के वो एक्टर हैं जिन्हें अब तक उनका सम्मन नहीं मिल पाया हैं। बतौर मुख्य अभिनेता 50 से ज्यादा फिल्में करने के बावजदू वे underrated हैं। ऐसे में ये फिल्म उनका अपना असली अधिकार दिला सकती हैं। लास्ट टाइम नरेश की Naandhi नाम कि एक फिल्म आई थी। जिसे क्रिटिक की तरफ से खूब सराहा गया। ऐसे में फैंस को ‘उग्रम’ से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।