क्वारंटीन में समय गुजार रहे बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने भेजा तलाक का नोटिस, लगाए गंभीर आरोप

क्वारंटीन में समय गुजार रहे बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने भेजा तलाक का नोटिस, लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

मुरादाबाद। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक अधिवक्ता के माध्यम से तलाक का नोटिस भिजवाया है। अधिवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनको रजिस्ट्री आदि के माध्यम से नोटिस नहीं भेजा जा सका। अधिवक्ता ने बताया कि आलिया ने उनपर जो आरोप लगाए हैं वो वाकई बेहद गंभीर हैं। ऐसे में ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए नवाजुद्दीन को कानूनी नोटिस भिजवाया गया है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का चौंकाने वाला खुलासा, 6 साल पहले इस बीमारी से लड़ रही…

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना के रहने वाले हैं और सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। पिछले दिनों ही वह मुजफ्फरनगर स्थित अपने घर आए थे। लॉकडाउन के दौरान यात्रा कर जब वह अपने घर पहुंचे तो उनके और परिवारवालों के सैंपल लिए गए थे। हालांकि जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बावजूद सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का चौंकाने वाला खुलासा, 6 साल पहले इस बीमारी से लड़ रही…

Follow Us

Follow us on your favorite platform: