मुंबई: Alia Bhatt in Hollywood बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं हैं। बताया जा रहा है कि आलिया आगामी दिनों में ब्राजील में होने वाले नेटफ्लिक्स टुडूम इवेंट में शामिल होने वालीं हैं और इस फिल्म के जरिए अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म का प्रमोशन करेंगी। बता दें कि नेटफ्लिक्स टुडूम इवेंट में इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली सभी फिल्मों के पोस्टर और ट्रेलर दिखाए जाएंगे। दुनिया भर में इस इवेंट की लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी।
Alia Bhatt in Hollywood अलिया भट्ट ने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो शेयर करके दी है। आलिया ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि वो अभी से जेट लेग से जूझ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बार्बी को जेट लेग हो गया है। इस पोस्ट पर करीना कपूर ने भी कमेंट किया है।
Read More: छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई गर्मी की छुट्टियां, अब इतनी तारीख से खुलेंगे स्कूल
वहीं, करीना कपूर के इस पोस्ट पर करीना कपूर ने कहा है कि- आप बेस्ट हैं। उन्होंने लिखा- आप बेस्ट क्यों हैं?..क्योंकि आप हैं। आलिया की मां सोनी राजदान ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है।
आलिया की फिल्म हार्ट पर स्टोन में उनके साथ गल गैडोट और जैमी डॉरनेन भी नजर आएंगी। गल गैडोट ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन से जुड़े वीडियोज शेयर किए। इस वीडियो में तीनों एक्टर्स किसी हॉल के सेंटर स्टेज पर खड़े हैं। ऑडियंस इन एक्टर्स के लिए चीयर कर रही है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए पुर्तगाली में लिखा- कमाल का स्टूडियो और सेटअप तैयार किया गया है, थैंक यू ब्राजील!
Gal Gadot, Jamie Dornan & Alia Bhatt just took the #TUDUM stage to exclusively debut the trailer of Heart of Stone, their action-packed new film! pic.twitter.com/pqLAcq5kug
— Netflix India (@NetflixIndia) June 18, 2023
Follow us on your favorite platform: