अली फजल ने रिचा चड्ढा को उनके बर्थडे पर दिया सरप्राइज़

अली फजल ने रिचा चड्ढा को उनके बर्थडे पर दिया सरप्राइज़

अली फजल ने रिचा चड्ढा को उनके बर्थडे पर दिया सरप्राइज़
Modified Date: December 4, 2022 / 07:28 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:28 am IST

मालदीव।रिचा चड्ढा इन दिनों मालदीव में अपने शेडूल कार्यक्रम में व्यस्त चल रही थी। इसी के चलते रिचा के जन्मदिन को खास बनाने के लिए रिचा के बॉयफ्रेंड एक्टर अली फजल ने उन्हें जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए गेटअवे का प्लान बनाया।

बता दें कि इन दिनों रिचा और अली दोनों अपने-अपने वर्क शेड्यूल के कारण काफी बिजी हैं। रिचा शकीला बायोपिक के अलावा दो अन्य फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं, जबकि अली मिलान टॉकीज और प्रस्थानम की शूटिंग में बिजी हैं।

 ⁠

लेकिन अपनी गर्ल फ्रेंड के जन्मदिन को खास बनाने के लिए अली की ओर से रिचा को अर्ली बर्थडे सरप्राइज मिला। जिसके लिए अली ने खास प्लान किया क्योंकि वह रिचा के बर्थडे के बेहद खास मौके पर शहर से दूर एक-दूसरे के साथ समय बिताना और जश्न मनाना चाहते थे।


लेखक के बारे में