>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें
मुंबई। एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने अब अपने मंगेतर आइवर मैक्क्रे के साथ बेहद ही रोमांटिक और बोल्ड वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो को देख कर फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया। पानी में अठखेलियां करती अलाना किसी जलपरी सरीखी लग रहीं थीं।
पढ़ें- ‘जवाद’ तूफान को लेकर अलर्ट, इन शहरों में UGC-नेट की परीक्षाएं स्थगित.. यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर इस वीडियो में अलाना पांडे अपने मंगेतर आइवर मैक्क्रे के साथ काफी बोल्ड रोमांस करती नजर आ रहीं हैं।
फैंस दोनों की इस रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं। ये कपल कभी पूल में तो भी समंदर में तो कभी रेत पर एक-दूसरे की बांहों में दिख रहा हैं। वीडियो में अलाना ने अपने मैन के साथ दो सालों को सफर दिखाया है।
पढ़ें- देश में कोरोना के 8,603 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख से कम
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसमें आइवर गर्लफ्रेंड अलाना को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आए थे। उन्होंने इस पल को खास बनाने के लिए इसे बड़े लेवल पर शूट करवाया था।
एक खूबसूरत बीच पर उन्होंने मैरी मी लिखकर अलाना को डायमंड रिंग पहनाई थी। खुद अलाना ने इस प्रपोजल को सपने के सच होने जैसा बताया था।