मुंबई। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत पैडमैन बॉक्स ऑफिस की उम्मीद पर खरी उतरती नहीं नजर आ रही है। महिलाओं की सैनिटरी नैपकिन पर एक रीयल स्टोरी पर आधारित सामाजिक संदेश वाली इस फिल्म का अक्षय कुमार ने जबर्दस्त प्रमोशन किया था। इसके बावजूद दर्शकों को खींच पाने में पैडमैन को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई और रिलीज के बाद के दो वीकेंड गुजरने पर भी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के इसके आसार नहीं दिख रहे हैं।
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि दूसरे वीकेंड में पैडमैन ने शुक्रवार को 2.10 करोड़, शनिवार को 3.15 करोड़ और रविवार को 3.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने वीकेंड पर 40 करोड़ समेत कुल 62.87 करोड़ की कमाई की थी। इस रविवार तक पैडमैन का कुल कलेक्शन भारतीय मार्केट में 71.90 करोड़ रुपये ही आ पाया है और जिस तरह से दर्शकों की संख्या घट रही है, तीसरे हफ्ते तक ये फिल्म दम तोड़ सकती है।
#PadMan declined considerably in Weekend 2… Entry into the ₹ 100 cr Club is ruled out, as per current trending… [Week 2] Fri 2.10 cr, Sat 3.15 cr, Sun 3.78 cr. Total: ₹ 71.90 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी-मार्च में एक्ज़ाम सीज़न होने के कारण भी पैडमैन को नुकसान हुआ है। यही हाल 16 फरवरी को रिलीज हुई अय्यारी का भी है, जो पहले हफ्ते से ही दर्शकों को तरस रही है।
ये भी पढ़ें- हेलीकाप्टर से उतरकर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी करेंगे बागी 2 का ट्रेलर लॉन्च !
दूसरी ओर, संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावत 2018 की सबसे सफल फिल्म बन गई है। पद्मावत ने भारत समेत इंटरनेशनल मार्केट में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अभिनीत पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसी फिल्म के कारण अक्षय कुमार की पैडमैन को अपनी रिलीज की तारीख दो हफ्ते खिसका दी थी।
Critical acclaim is vital… But audience mandate holds more significance when stakes are high… #Padmaavat swims towards SUPER-SUCCESS by crossing ₹ 500 cr mark [Gross BOC] worldwide… Truly, the first major success story of 2018.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2018
वैसे पैडमैन की थीम और इसके संदेश की काफी सराहना हो रही है और 60 करोड़ से बनी ये फिल्म अपना निर्माण लागत वसूल कर चुकी है।
वेब डेस्क, IBC24
Madhuri Dixit New Video: बढ़ती उम्र के साथ और भी…
13 hours ago