Akshay's film Ram Sethu rocked the box office, left the film Thank God

boxoffice 1st day collection; अक्षय की फिल्म रामसेतु ने बॉक्सऑफिस पर मचाया धमाल, कलेक्शन के मामले में फिल्म थैंक गॉड को छोड़ा पीछे

Akshay's film Ram Sethu rocked the box office, left the film Thank God behind in terms of collection

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 11:50 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 11:50 am IST

boxoffice 1st day collection ; मुंबई ; विवादों में घिरी होने के बाद भी फिल्म रामसेतु ने रिलीज़ के पहले दिन बॉक्सऑफिस में जमकर धमाल मचाया। दिवाली के दिन रिलीज़ हुई फिल्म राम सेतु ने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म में अक्षय की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। जबकि इसी दिन रिलीज हुई एक्टर अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड ने फर्स्ट डे कलेक्शन लगभग 8 करोड़ रूपए रहा। अगर दोनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म रामसेतु ने अजय की फिल्म थैंक गॉड से दोगनी कमाई की है।

यह भी पढ़े: गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान बलवा, दो गुटों में जमकर चले तलवार-चाकू, 4 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

फिल्म थैंक गॉड को मुंबई में 547 और दिल्ली में 664 शोज किये गए रिलीज़

boxoffice 1st day collection : आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड एक कॉमेडी और एंटरटेनिंग फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन ने भगवान चित्रगुप्त का रोल निभाया है। फिल्म में अजय की एक्टिंग को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म के सबसे ज्यादा 664 शोज दिल्ली एनसीआर में एयर किए गए, जिसमें से कमाई केवल 19.50 प्रतिशत की हुई. इसके मुकाबले मुंबई में फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा मिला. मुंबई में 547 शोज चलाए गए, इसके बावजूद फिल्म 24.75 प्रतिशत की बढ़त पर रही. वहीं बात करें बाकी शहरों की जैसे पूणे, बेंगलुरू, हैदराबाद अहमदाबाद, में भी थैंक गॉड को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म को देखने लोग थियेटर पहुंचे, ये बड़ी बात है । थैंक गॉड दानिश फिल्म व्हॉट गोज अराउंड का ऑफिशियल रिमेक है।

यह भी पढ़े: Chhattisgarh Rajyotsav 2022: साइंस कॉलेज मैदान में बन रहा डोम | 1400 कलाकार करेंगे शिरकत

दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर होनी अभी बाकि है

boxoffice 1st day collection ; वैसे देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों के कांसेप्ट और कहानी काफी इंटरेस्टिंग है। भले ही फिल्म थैंक गॉड के पहले दिन का बॉक्सऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन अभी भी दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर होनी बाकि है। अब देखन यह है कि आने वाले वीकेंड में कौन सी फिल्म धमाल मचाती है। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फ़िलहाल दिल खोलकर आप दोनों फिल्मों को देखने का आनंद जरूर ले।

 

 
Flowers