'OMG 2' will be banned
मुंबई : ‘OMG 2’ will be banned? : अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ इन दिनों से चर्चा में है। इस बीच खबर आ रही है कि OMG 2 को बड़ा झटका लगा हैं। सेंसर बोर्ड ने अज्ञात कारणों का हवाला देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। OMG 2, ओह माई गॉड का सीक्वल है। रिपोर्ट के अनुसार सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म ‘OMG 2’ को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : Maruti ने लॉन्च किया अपनी दमदार SUV का CNG वर्जन, कम कीमत में मिलेगी शानदार माइलेज
‘OMG 2’ will be banned? : कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग्स आपत्तिजनक हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। पंकज त्रिपाठी, एक्टर संग अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, यह विवादों से घिरी हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। कई लोग इस फिल्म पर सवाल उठा रहे हैं।