नई दिल्ली: Bhoot Bangla Akshay Kumar अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी अगामी फिल्म ‘भूत बंगला’ का ऐलान कर दिया। अभिनेता ने जानकारी दी कि वह निर्देशक प्रियदर्शन के साथ मिलकर ‘भूत बंगला’ पर काम करने वाले हैं। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। अभिनेता अक्षय कुमार को आखिरी बार 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘खेल खेल में’ में देखा गया था, जिसके बाद अब उन्होंने अपने 57वें जन्मदिन के अवसर पर यह जानकारी साझा की है।
Bhoot Bangla Akshay Kumar हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ में अक्षय और प्रियदर्शन 14 साल बाद एक साथ काम करेंगे। उनकी आखिरी फिल्म 2010 में आई राजनीतिक व्यंग्य आधारित ‘खट्टा मीठा’ थी। अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न ‘भूत बंगला’ के ‘फर्स्ट लुक’ के साथ मना रहा हूं। मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’
‘भूत बंगला’ का निर्माण ‘बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड’ द्वारा ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के सहयोग से किया जा रहा है।
View this post on Instagram