बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 9 सितम्बर को अपना 51वां जन्मदिन मनाया। उनके फैंन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने उन्हें गिफ्ट दिया, लेकिन सबसे स्पेशल गिफ्ट था पुरी के सुदर्शन पटनायक का। उन्होंने अपने फेवरेट कलाकार के जन्मदिन पर अक्षय कुमार का सेंड स्टेच्यू बना कर बधाई दी। अक्षय ने सुदर्शन के इस आर्ट वर्क को रिट्वीट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
ये भी पढ़ें- शिक्षक महासम्मेलन 30 सितंबर को, रमन होंगे मुख्य अतिथि
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली फिल्म फ्लॉप हो गई थी। मैं फिल्म ‘फूल और कांटे‘ की शूटिंग की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान एक कॉल आया और मुझसे कहा गया कि वे सुबह शूटिंग के लिए ना आए‘। फिल्म में अक्षय की जगह अजय देवगन को लिया गया था। ये फिल्म 1991 में आई थी। इसके बाद अक्षय कुमार ने इसी साल फिल्म ‘सौगंध‘ से डेब्यू किया था। हालांकि, ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही।
ये भी पढ़ें-भारत बंद का असर,नहीं खुली दुकानें,अधिकांश स्कूलों में छुट्टी,घोड़े पर सवार कांग्रेसी करवा रहे बंद
अक्षय कुमार बचपन पढ़ाई के कारण मार खाते थे। इसी बात पर एक बार अक्षय के पिता ने उन्हें थप्पड़ मारा था और कहा था कि पढ़ेगा-लिखेगा नहीं तो क्या करेगा। तब छोटे से अक्षय ने जवाब दिया था हीरो बनूंगा। खैर उस वक्त तो अक्षय को भी नहीं मालूम होगा की उनकी ये बात सच हो जाएगी।
ये भी पढ़ें-इस तारीख के पहले कार्यरत शिक्षक संवर्ग (ननि) के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू,देखिए आदेश की कॉपी
अक्षय की किस्मत में शायद कुछ और ही लिखा था। मार्शल आर्ट सीखने आए स्टूडेंट्स उन्हें मॉडलिंग में जाने की सलाह देते थे। लेकिन इसके लिए पोर्टफोलियो की जरूरत थी।अपना पोर्टफोलियो तैयार कराने के लिए अक्षय ने फोटोग्राफर जयेश सेठ के साथ बतौर असिस्टेंट 18 महीने तक फ्री में काम किया था। पोर्टफोलियो तैयार हो जाने पर अक्षय ऑडिशन के लिए जाने लगे। इस दौरान उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर भी फिल्मों में काम किया।
वेब डेस्क IBC24