नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर आदमी और जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता परिणय सूत्र में बंधे। विवाह समारोह देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घराने के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नवनिर्मित सम्मेलन केंद्र में संपन्न हुआ। यह केंद्र अंबानी परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक स्कूल से मामूली दूरी पर बना हुआ है जहां आकाश और श्लोका ने साथ में पढ़ाई की थी।
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने की एफएटीएफ की समीक्षा इकाई से भारत को हटाने की मांग, आर्थिक कार्रवाई से
शादी समारोह में देश की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रही। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई, उद्योगपति रतन टाटा एवं एन चंद्रशेखरण, बैंक ऑफ अमेरिका, सैमसंग एवं जे पी मॉर्गन के वैश्विक प्रधान कार्यकारी अधिकारियों लेकर शाहरुख खान, रणबीर कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।रात को विधिवत रस्मों के बीच आकाश अंबानी और श्लोका मेहता शादी के बंधन में बंध गए।
ये भी पढ़ें:सीएम बघेल के सख्त निर्देश, क्राइम कंट्रोल नहीं होने पर जिले के एसपी होंगे जिम्मेदार
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर एवं उनकी पत्नी चेरी, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून भी यहां नजर आएं। इसके साथ रजनीकांत, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा एवं एश्वर्या राय बच्चन भी मौजूद रहीं। वहीं क्रिकेट जगत से युवराज सिंह, हार्दिक एवं क्रुणाल पांड्या ने मौजूदगी दर्ज कराई।
Hot Indian Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी ने कराया…
15 hours ago