नई दिल्ली। AICWA demands Amit Shah to ban Adipurush फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के बाद एक के बाद एक लगातार विवादों में है। फिल्म में डायलॉग से लकर वीएफएक्स तक हर चीज में दर्शकों को नकारात्मक समीक्षा मिल रही है। फिल्म में चल रहे तमाम विवाद के बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को फिल्म आदिपुरुष के निर्माता, निर्देशक और लेखक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
AICWA demands Amit Shah to ban Adipurush ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है कि फिल्म की स्क्रीनिंग तत्काल बंद करने और भविष्य में ओटीटी प्लेटफार्मों में आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग की गई है। संगठन के पत्र में लिखा है कि निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
Read More: नगर निगम के फेसबुक पेज पर अश्लील वीडियो, ताबड़तोड़ किया जा रहा शेयर, कौन कर रहा है ये काम?
पत्र में कहा गया है कि फिल्म में भगवान राम और भगवान हनुमान जी की छवि को बदनाम किया गया है। फिल्म हिंदुओं और सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान को भारतीय सिनेमा के इतिहास में बनी इस तरह की शर्मनाक फिल्म का हिस्सा नहीं होना चाहिए था।
All India Cine Workers Association writes to Union Home Minister Amit Shah and Mumbai Police demanding registration of a case against producer, director and writer of movie Adipurush pic.twitter.com/9IId3SE0qx
— ANI (@ANI) June 24, 2023
आपको बता दें कि 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटकर प्रदेशासियों की तरफ से उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री को ट्विटकर फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की थी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि ‘केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है।
साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म रुआदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।‘
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है।
साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।
|| जय सिया राम ||
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023
Model Bhabhi Sexy Video : सफेद रंग की चमचमाती ब्रा…
14 hours agoDesi Indian Girl Sexy Video : Desi Girl ने पार…
16 hours agoKal Ho Naa Ho Re-Release: फिर से बड़े पर्दें पर…
20 hours ago