Neena Gupta's pain spilled after years

‘मैंने परिस्थितियों को सहा और भुगता है..’ बिना शादी के मां बनने पर सालों बाद इस मशहूर अभिनेत्री का छलका दर्द

Neena Gupta's pain spilled after years: नीना गुप्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बीते वक्त में जिस तरह का कदम उठाया उसे लोग काफी बोल्ड कहा करते थे, जिस पर बात करते हुए अब उन्होंने कहा है, 'जो डिसीजन मैंने लिया उसपर मैं रही। मैंने किसी की मदद नहीं मांगी, न फाइनैंशल न इमोशनल। जो मेरी परिस्थितियों के हिसाब से मुझे मिला उसको मैंने भुगता, सहा और मजा भी किया।

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:56 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:56 pm IST

Neena Gupta’s pain spilled after years: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने समय में उन्होंने बिना शादी के बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया था और उनके इस कदम पर जहां काफी लोगों ने उनकी आलोचना की वहीं उनके हिम्मत की लोग दात भी देते हैं। अब अभिनेत्री ने खुलकर अपने इस फैसले पर बात की है। बता दे कि नीना गुप्ता किसी जमाने में क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में थीं और शादी से पहले ही वह मां बन गई थीं। अभिनेत्री ने न सिर्फ शादी से पहले बेटी को जन्म दिया बल्कि समाज के सवालों का अकेले सामना भी किया। नीना और विवियन रिचर्ड्स कभी साथ नहीं रहे। एक्ट्रेस ने अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की।

बॉलीवुड के इस ‘स्वीट कपल’ ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें