'I have endured the circumstances and suffers..' After years of becoming a mother without marriage, the pain of this famous actress spilled over
Neena Gupta’s pain spilled after years: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने समय में उन्होंने बिना शादी के बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया था और उनके इस कदम पर जहां काफी लोगों ने उनकी आलोचना की वहीं उनके हिम्मत की लोग दात भी देते हैं। अब अभिनेत्री ने खुलकर अपने इस फैसले पर बात की है। बता दे कि नीना गुप्ता किसी जमाने में क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में थीं और शादी से पहले ही वह मां बन गई थीं। अभिनेत्री ने न सिर्फ शादी से पहले बेटी को जन्म दिया बल्कि समाज के सवालों का अकेले सामना भी किया। नीना और विवियन रिचर्ड्स कभी साथ नहीं रहे। एक्ट्रेस ने अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की।
बॉलीवुड के इस ‘स्वीट कपल’ ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
Neena Gupta’s pain spilled after years: इस जमाने की मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता की बेटी हैं, जिन्हें उन्होंने शादी से पहले जन्म दिया था। नीना गुप्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बीते वक्त में जिस तरह का कदम उठाया उसे लोग काफी बोल्ड कहा करते थे, जिस पर बात करते हुए अब उन्होंने कहा है, ‘जो डिसीजन मैंने लिया उसपर मैं रही। मैंने किसी की मदद नहीं मांगी, न फाइनैंशल न इमोशनल। जो मेरी परिस्थितियों के हिसाब से मुझे मिला उसको मैंने भुगता, सहा और मजा भी किया। अब और क्या करूं या तो मैं रोती रहूं, या किसी के साथ भी जाकर शादी कर लूं कि मुझे बच्चा चाहिए’।
35 साल बाद मणिरत्नम के साथ काम करने जा रहे ये दिग्गज अभिनेता, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
Neena Gupta’s pain spilled after years: नीना कहती हैं, कि ‘अगर मुझे किसी से प्यार हो गया जिसके साथ मैं नहीं रह सकती और मैं अगर बच्चा पैदा करना चाहती हूं तो ये मैंने प्लान नहीं किया। ऐसा कुछ हुआ, ऐसा प्लानिंग मेरे लिए भगवान ने किया, ये मैंने नहीं किया’। वर्क फ्रंट की बात करें तो, नीना गुप्ता बहुत जल्द सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।