मुंबई: Saif Ali Khan Knife Attack बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जो अपने शांत स्वभाव और विवादों से दूर रहने के लिए जाने जाते हैं। बीती रात एक्टर पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात ने उनके घर पर घुसा और एक्टर पर हमला कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान को इस हमले में गंभीर चोटें आई है। अब इस मामले को लेकर सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठ रहा है।
Saif Ali Khan Knife Attack राज्यसभा सांसद प्रियंका चर्तुवेदी ने मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रियंका चर्तुवेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर कहा कि ‘यह कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में एक बार फिर हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश की गई, सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। यह उन घटनाओं के बाद हुआ है जो दिखाती हैं कि बड़े लोगों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है।’
What a shame that Mumbai sees another high profile attempt on life, the attack on Saif Ali Khan yet again raises questions on Mumbai Police & the Home Minister. This is after a series of incidents that show there is a deliberate attempt to undermine Mumbai by targeting big…
— Priyanka Chaturvedi
(@priyankac19) January 16, 2025
इस मामले पर कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुंबई में सिक्योरिटी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- इस बेखौफ हमले से बेहद हैरान हूं। मुंबई में क्या हो रहा है? ये बांड्रा जैसे सुरक्षित इलाके में हुआ है, जो सबसे चिंताजनक बात है।
Extremely shocked at this brazen attack. What is going on in Mumbai? That this happens in Bandra in a what is known as a safe neighbourhood, is what is most concerning. What security can the common man then expect?
Day in and day out we hear of gun violence, robberies, stabbing… pic.twitter.com/8puKFKA8jk
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) January 16, 2025
आपको बता दें फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का ऑपरेशन चल रहा है। उनकी गर्दन, रीढ की हड्डी में चोट आई है। प्लास्टिक और न्यूरो सर्जन फिलहाल उनकी सर्जरी कर रहे हैं। सुबह करीब 4:30 बजे करीना कपूर और करिश्मा कपूर अस्पताल पहुंचे हैं। हमलावर ने सैफ पर 6 वार किए है जिससे उनकी बांह में भी चोट आई है।