मुंबई। Emergency Trailer Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी विवाद हुए हैं। यह फिल्म पिछले काफी समय से रिलीज को तरस रही है। 17 जनवरी 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म भारत में साल 1975 में घोषित आपातकाल पर बनी है।
बता दें कि, इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “भारत के सबसे काले दौर के 50 साल—‘इमरजेंसी’. भारत की सबसे ताकतवर महिला और उस घटना की अनकही कहानी को उजागर करें जिसने देश को हमेशा के लिए बदल दिया। #EmergencyTrailer 6 जनवरी 2025 को रिलीज होगा. #Emergency को 17 जनवरी 2025 से सिनेमाघरों में देखें।”
Emergency Trailer Update: बता दें कि, इस फिल्म में कंगना रनौत न सिर्फ मुख्य भूमिका में हैं, बल्कि उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है। फिल्म की कास्ट में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल है। ‘इमरजेंसी’ भारत के इतिहास के उस दौर को दर्शाती है जब देश ने 1975 में आपातकाल का सामना किया था। यह फिल्म उस समय की घटनाओं और तत्कालीन प्रधानमंत्री की भूमिका पर आधारित है। कंगना ने इस फिल्म के जरिए एक बार फिर दर्शकों को एक गंभीर और महत्वपूर्ण विषय से रूबरू कराने का प्रयास किया है। दर्शकों और कंगना के फैंस को इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। अब देखना यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।