Emergency Trailer Update: कई विवादों के बाद फिल्म ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर से उठा पर्दा, इस दिन होगी रिलीज

Emergency Trailer Update: कई विवादों के बाद फिल्म 'इमरजेंसी' के ट्रेलर से उठा पर्दा, इस दिन होगी रिलीज

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 05:30 PM IST

मुंबई। Emergency Trailer Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी विवाद हुए हैं। यह फिल्म पिछले काफी समय से रिलीज को तरस रही है। 17 जनवरी 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म भारत में साल 1975 में घोषित आपातकाल पर बनी है।

Read More: Mukesh Chandrakar murder: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर चौतरफा आक्रोश, रायपुर से लेकर बीजापुर तक पत्रकारों का विरोध, राजभवन के सामने धरने पर बैठे कलमकार 

बता दें कि, इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “भारत के सबसे काले दौर के 50 साल—‘इमरजेंसी’. भारत की सबसे ताकतवर महिला और उस घटना की अनकही कहानी को उजागर करें जिसने देश को हमेशा के लिए बदल दिया। #EmergencyTrailer 6 जनवरी 2025 को रिलीज होगा. #Emergency को 17 जनवरी 2025 से सिनेमाघरों में देखें।”

Read More: World’s Oldest Woman Passed Away : दुनिया की सबसे बुजुर्ग जापानी महिला का निधन, 116 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Emergency Trailer Update: बता दें कि, इस फिल्म में कंगना रनौत न सिर्फ मुख्य भूमिका में हैं, बल्कि उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है। फिल्म की कास्ट में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल है। ‘इमरजेंसी’ भारत के इतिहास के उस दौर को दर्शाती है जब देश ने 1975 में आपातकाल का सामना किया था। यह फिल्म उस समय की घटनाओं और तत्कालीन प्रधानमंत्री की भूमिका पर आधारित है। कंगना ने इस फिल्म के जरिए एक बार फिर दर्शकों को एक गंभीर और महत्वपूर्ण विषय से रूबरू कराने का प्रयास किया है। दर्शकों और कंगना के फैंस को इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। अब देखना यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp