मुंबई । केजीएफ और आरआरआर के बाद मार्वल स्टूडियो की ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ इंडियन बॉक्स ऑफिस लगतार अच्छी कमाई कर रही है। इस हॉलीवुड फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 25.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया। डॉक्टर स्ट्रेंज पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कमाई का यह सिलसिला अभी जारी है। ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ को इंडियन ऑडियंस काफी ज्यादा पसंद कर रही है। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दे रहा है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर कई बड़ी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले।
Read more : 25 लोगों के साथ जुआ खेलते पकड़े गए थे गुजरात के भाजपा विधायक, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा
बेनेडिक्ट कंबरबैच और एलिजाबेथ ऑल्सन की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ ने बीते रविवार को 25.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से भारत में फिल्म ने तीन दिनों में 79.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
#DoctorStrange is yet another triumph for #Marvel in #India, the much-awaited biggie posts massive numbers in Weekend 1… Non-holiday release… Should stay strong on Day 4 [Mon]… Fri 28.35 cr, Sat 25.75 cr, Sun 25.40 cr. Total: ₹ 79.50 cr. #India biz. All versions. pic.twitter.com/yV3eK98O2c
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 9, 2022
फिल्म की तीन दिन की कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ ने पहले दिन (शुक्रवार) को 28.35 करोड़ रुपये, दूसरे दिन (शनिवार) को 25.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन (रविवार) को 25.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म की इस तरह से कमाई को देखते हुए सोमवार को भी अच्छी कमाई की उम्मीद है।
Read more : चिंतन शिविर: कई कांग्रेस नेता उठा सकते हैं राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग