मुंबई : Anushka Shetty Laughing Disorder: हाल ही में खबर आई थी की फिल्म जगत की मशहूर गायिका अल्का याग्निक को एक रेयर बिमारी हुई है। इस बीमारी के चलते उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है। अल्का ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। वहीं अब फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री को एक रेयर बिमारी हो गई है। अभिनेत्री ने खुद इस बात का खुलासा किया है। हम बात कर रहे बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी की। अनुष्का शेट्टी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, वह लाफिंग डिसऑर्डर का सामना कर रही हैं, जिसमें वह एक बार अगर हंसना शुरू कर दें, तो रुक नहीं पाती हैं और हंसती ही जाती हैं. उन्हें नॉर्मल होने में 15-20 मिनट का वक्त लगता है।
यह भी पढ़ें : Milk Price Hike : जनता को फिर लगा झटका, बढ़ाए गए दूध के दाम, आज से लागू हुई कीमत
Anushka Shetty Laughing Disorder: एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शेट्टी ने हाल में एक इंटरव्यू दिया है। जहां एक्ट्रेस ने कहा- मुझे हंसने की बीमारी है। आप हैरान होंगे कि क्या हंसना एक समस्या है? मेरे लिए, यह एक परेशानी है। अगर मैं हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक रुक नहीं पाती। कॉमेडी सीन देखते या शूट करते समय मैं सचमुच हंसते-हंसते फर्श पर लोट-पोट हो जाती हूं और कई बार शूटिंग रोकनी पड़ती है।