फिल्मों में काम बदले अदिति राव हैदरी से की गई थी ऐसी डिमांड, रो-रोकर हुआ था बुरा हाल | Aditi Rao Hydari speak about casting couch experience in mumbai bollywood industry

फिल्मों में काम बदले अदिति राव हैदरी से की गई थी ऐसी डिमांड, रो-रोकर हुआ था बुरा हाल

फिल्मों में काम बदले अदिति राव हैदरी से की गई थी ऐसी डिमांड, रो-रोकर हुआ था बुरा हाल

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:14 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:14 pm IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हैदराबाद के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 28 अक्टूबर 1986 को जन्मी अदिति आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अदिति ने साल 2006 में मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2009 में उन्होंने ‘दिल्ली 6’ से बॉलीवुड में कदम रखा। बीते साल अदिति ने कास्टिंग काउच पर हैरान कर देने वाला खुलासा कर सबको चौंका दिया था।

Read More News:पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा में निराशा का माहौल जबकि कांग्रेस का…

अदिति के अनुसार, स्ट्रगल के दौरान उन्हें कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा । एक इंटरव्यू में अदिति ने बताया था, ‘मैं जब मुंबई आई थी तो मुझे 4 महीने में ही काम मिल गया था । लेकिन इसके बाद मुझे कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा ।’

‘कास्टिंग काउच के चलते मुझे कई फिल्मों को मना करना पड़ा था। मुझे 8 महीने तक काम नहीं मिला था। लेकिन, मैं इन सब चीजों से टूटी नहीं बल्कि और मजबूत होकर उभरी हूं। मैं कई दिनों तक रोती रही। मुझे इस बात की हैरानी थी कि कोई मेरे साथ इस तरह का व्यवहार कैसे हो सकता है।’

Read More News:नरक चौदस के दिन यहां मुक्तीधाम में मनाई गई दीवाली, मृत आत्माओं के ल…

अदिति के लिए साल 2013 काफी मुश्किलों भरा रहा था । उन्होंने बताया था, ‘इसी साल मैंने अपने पिता को खो दिया था । फिर 2014 में चीजें पटरी पर आने लगी थीं । मैं कास्टिंग काउच के अलावा इस बात से भी अपसेट थी कि लड़कियों से लोग किस तरह से पेश आते हैं ।’

अदिति ने साल 2009 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। उस समय अदिति की उम्र सिर्फ 21 साल थी। वह जब 17 साल की थीं तब सत्यदीप से मिली थीं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। साल 2012 में उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ बोलने से मना कर दिया था। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने कहा था कि उन दोनों का तलाक हो चुका है।

Read More News:एक मंदिर ऐसा भी जहां दिन में तीन रूप बदलती हैं देवी महालक्ष्मी, कलच…