मुंबई: Adipurush Review in Hindi फैंस को जिस पल का इन्तजार था आखिर वो पल आ ही गया। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शंस आने लगे हैं। कुछ लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग अस्था से जुड़े कई सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि फिल्म को बिल्कुल भी देखने न जाएं।
Read More: हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर कांग्रेस विधायक ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा ऐसा…
Adipurush Review in Hindi वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर वायरल इस वीडियो में एक बंदर आदिपुरुष देखने के लिए थिएटर्स में घुसता नजर आ रहा है। इस बंदर को देखने के बाद सभी दर्शक जय श्रीरान-जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। फैंस का मानना है कि खुद हनुमान जी आदिपुरुष देखने के लिए सिनेमाघर में आए हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग लिख रहे हैं कि भगवान राम की फिल्म देखने खुद हनुमान जी थिएटर पहुंच गए हैं।
वहीं, फिल्म देखने के बाद कुछ लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। JIX5A नाम के यूजर ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के मेकर्स को जमकर लताड़ लगाई है। उनका कहना है कि फिल्म में प्रभास को राम के तौर पर नहीं बल्कि जीजस के तौर पर दिखाया है।
A small THREAD on North & other audience about Ramcharan As Shree Ram
Saying this again..Even though he portrayed Alluri Sita Rama Raju role, audience Owned him as Lord shree Ram ❤️🛐
No offense to anyone..🏃 pic.twitter.com/dBVOVusiud
— Sanjay.D.Luffy (@Sanjayred9y_) June 16, 2023
दूसरी ओर थियेटर्स से बाहर निकलकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। ट्विटर रिएक्शंस की मानें तो प्रभास की फिल्म हिट है। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद लगता है अब प्रभास ‘बाहुबली’ जैसी सक्सेस दोहराने वाले हैं। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं। फैंस को सबसे ज्यादा प्रभास का एंट्री सीन पसंद आया है। एक्शन सीक्वेंस देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। उनका कहना है आदिपुरुष फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशन है। स्क्रीनप्ले और म्यूजिक की सराहना लोग कर रहे हैं। फैंस को फर्स्ट हाफ बेहद पसंद आया है। उनका कहना है सेकंड हाफ को थोड़ा खींचा गया है।
Chutiya Bollywood have sexualised The Ramayana, when it was Tretā-yuga. Sri Ram looks more like Justus Christ witha moustache and Roman attire. Look at the way they have dressed Maa Sita 😭🤬
If you’re a true Sanatani, you will boycott Adipurush. Listen to the reaction of… pic.twitter.com/gcFF8gS8i3
— JIX5A (@JIX5A) June 16, 2023
Hot girl Sexy video: हॉट देसी गर्ल के इस सेक्सी…
20 hours ago