Adipurush crash in the indian box office

बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह गिरी आदिपुरुष, जल्दी नहीं की रिकवरी, तो हो सकती है फ्लॉप

बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह गिरी आदिपुरुष : Adipurush fell badly at the box office, if there is no quick recovery, then it can be a flop

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2023 / 04:52 PM IST
,
Published Date: June 20, 2023 4:52 pm IST

मुंबई । प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सोमवार को बॉक्सऑफिस में क्रैश हो गई है। शुरुआती तीन दिनों में आदिपुरुष ने छप्परफाड़ की लेकिन जैसे वर्किंग डे शुरु हुए। फिल्म के कलेक्शन धड़ाम से गिर गई। आदिपुरुष के शुक्रवार के मुकाबले 77 प्रतिशत कलेक्शन गिरे है। Sacnilk में छपी रिपोर्ट कि माने तो आदिपुरुष ने अपने चौथे दिन इंडिया से 16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़े :  आपके नाम का पहला अक्षर खोलेगा आपके कई राज, इस नामाक्षर के लोग कम उम्र में ही कर जाते है बड़े-बड़े काम 

इसी के साथ शुरुआती 4 दिनों में आदिपुरुष ने 237 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। जिसका ग्रॉस कलेक्रशन इंडिया से 279 करोड़ 9 लाख होता है। ओवरसीज से आदिपुरुष ने 44 करोड़ का कलेक्शन किया है। इन सब को मिला दे तो आदिपुरुष ने 4 दिनों में कुल 323 करोड़ कमा लिए है।

 

 
Flowers