नई दिल्लीः Actress Vidisha Srivastava wore bikini पॉपुलर टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के हर किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। यही वजह है कि इस शो में शामिल किरदारों को दर्शक उनके असली नामों से नहीं बल्कि शो में दिए गए नामों से जानते है। इसी बीच अब शो में अनिता भाभी किरदार निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, विदिशा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया में बिकिनी पहने अपनी तस्वीरें शेयर की है।
Actress Vidisha Srivastava wore bikini इन तस्वीरों में उन्हें लाल कलर की बिकिनी पहनकर बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता है। उनके बाल बंधे हुए हैं और वह कैमरे की ओर दिलकश अंदाज में देखते हुए नजर आ रही है। तस्वीरें शेयर करते हुए दिशा श्रीवास्तव ने लिखा है, ‘मैं इंजॉय कर रही हूं। मैं जादू और रहस्यमय के साथ खेल रही हूं।’ इसके साथ उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया है।
वहीं उनके फैंस भी उनकी इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने दिल और आग की इमोजी शेयर की है। एक फैन ने लिखा है, ‘लुकिंग ब्यूटीफुल।’ वहीं एक ने लिखा है, ‘स्लिम बॉडी।’ वहीं एक फैन नेलिखा है, ‘प्रीटी एंजेल।’ वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘टिप-टिप बरसा पानी।’ वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘अरे भाभी जी बिकिनी में है क्या।’
Read more : पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर पुलिस ने की पिटाई, शख्स ने जहर खाकर की खुदकुशी, एएसआई निलंबित
बता दें कि विदिशा श्रीवास्तव भाबी जी घर पर है में अनिता भाभी और गोरी मेम की भूमिका निभाती है। इससे पहले नेहा पेंडसे निभाती थी। उनके पहले यह भूमिका सौम्या टंडन निभाती थी। हालांकि दोनों ने यह शो छोड़ दिया है और इसके चलते यह भूमिका विदिशा श्रीवास्तव निभा रही हैं।