मुंबई: कोरोना संक्रमण के चलते दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। इस भयंकर महामारी ने बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों को छीन लिया। ऐसी ही एक और दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ की एक्ट्रेस रिंकू सिंह निकुंभ का निधन हो गया। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती थीं। रिंकू की कजिन चंदा सिंह निकुंभ ने यह जानकारी दी है।
रिंकू की बहन चंदा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 25 मई के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। संक्रमित होने के बाद रिंकू होम आइसोलेशन में रह रही थी। लेकिन रिंकू का बुखार कम ही नहीं हो रहा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में रिंकू को कुछ समय बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। बाद में आईसीयू में ही रिंकू की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
चंदा ने यह भी बताया कि रिकू कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 7 मई को लगवाई थी। वहीं, एक्ट्रेस रिंकू की फैमिली के कई सदस्य भी कोरोना संक्रमित हैं।
Read More: पिता बनने वाले हैं अपारशक्ति खुराना.. शेयर की गुड न्यूज