एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, महीनों बाद सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज, देखें.. | Actress Riya Chakraborty broke silence, wrote this message on social media after months

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, महीनों बाद सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज, देखें..

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, महीनों बाद सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज, देखें..

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:44 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:44 am IST

मुंबई। एक्ट्रेस रिया चक्रवती ने महीनों बाद चुप्पी तोड़ी है। महिला दिवस के मौके पर रिया ने मैसेज पोस्ट करते हुए अपनी मां का हाथ थामे हुए एक फोटो शेयर किया है। फोटों में रिया और उसकी मां संध्या चक्रवती का हाथ नजर आ रहा है।

Read More News: राष्ट्रपति कोविंद दौरे के दौरान मिनिस्टर इन वेटिंग बनाए जाने पर मंत्री गोपाल भार्गव ने दी सफाई, कही ये बात…  

इस पोस्ट में रिया ने लिखा- हम सभी को हैप्पी वुमन्स डे, मां और मैं हमेशा साथ-साथ। मेरी ताकत, मेरा विश्वास, मेरा धैर्य, मेरी मां, #love #faith #fortitude #strength #mother#womenwhoinspire #womenempowerment। बता दें कि इससे पहले रिया ने अगस्त 2020 में पोस्ट की थी। जब सीबीआई और ईडी के साथ उनकी पूछताछ चल रही थी।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

Read More News: मजाक-मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर में भर दी हवा, मौत, तीन आरोपियों ने दिया 

उल्लेखनीय है कि एक्टर सुशांत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती पर कई संगीन आरोप लगे हैं। वहीं रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में अरेस्ट भी किया था। फिलहाल रिया जमानत पर बाहर हैं। सुशांत सुसाइड केस में सवालों से घिरने के बाद खुद को मीडिया और लोगों से दूरी बना ली थी। वहीं अब 6 महीने बाद महिला दिवस के मौके पर पोस्ट किया हैं।

Read More News: राकेश टिकैत की महापंचायत से पहले राजस्थान सरकार ने जगह-जगह पर लगवाए चेक पोस्ट, दिए ​ये निर्देश