‘मां काली के मुंह पर सिगरेट…हाथों में LGBT समुदाय का झंडा’ पोस्टर को लेकर TMC सांसद नुसरत जहां ने कही ये बात

'मां काली के मुंह पर सिगरेट...हाथों में LGBT समुदाय का झंडा' ! Actress Nusrat Jahan Reaction on Film Kaali Poster

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली: Nusrat Jahan Reaction on Kaali  डायरेक्टर लीना मण‍िमेकलई द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। दरअसल फिल्म के पोस्टर में निर्माता ने मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया है साथ ही एक हाथ में त्रिशुल और दूसरे हाथ में LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा दिखाया है। फिल्म के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया के साथ ही सियासी गलियारों में भी बवाल मचा हुआ है। वहीं #ArrestLeenaManimekalai के जरिये उन्हें गिरफ्तार कर सजा देने की मांग भी हो रही है। हालांकि मामले में डायरेक्टर लीना मण‍िमेकलई के खिलाफ कई जगहों पर केस भी दर्ज कराए गए हैं।

Read More: काॅलेज में हुई दोस्ती,किया प्यार का इजहार,फिर होटल में मिलने बुलाकर किया रेप 

Nusrat Jahan Reaction on Kaali  फिल्म काली को लेकर टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। नुसरत जहां ने एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में बातें करते हुए कहा कि ‘मैं कहूंगी कि धर्म को बीच में मत लाओ। इस चीज को बेचने लायक मत बनाओ। बहुत आसान होता है अपने ड्राइंग रूम में बैठकर सारी मसालेदार स्टोरी को देखना। लेकिन अगर आप मेरी राय पूछेंगे तो मैंने हमेशा क्रिएटिविटी को अलग से सपोर्ट किया है। व्यक्तित्व को अलग सपोर्ट किया है और मैंने यह भी हमेशा से माना है कि धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जा सकतीं।’

Read More: New Web Series: सेक्स रोग पर बनी वेब सीरीज ‘डॉ. अरोड़ा-गुप्त रोग विशेषज्ञ’ का ट्रेलर, जानें रिलीज डेट

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं किसी की धार्मिक भावना आहत नहीं कर सकती, क्योंकि मैं अपने धर्म को अपने हिसाब से फॉलो करती हूं और आप अपने तरीके से। आपको वो करने का हक है और मुझे भी। क्रिएटिवली अगर आप कुछ कर रहे हो तो उसकी जिम्मेदारी आपकी है। मैं नहीं कहूंगी कि आप सही या गलत हो, क्योंकि वो आप ही जानते हो। अगर आप मेरी राय पूछोगे तो मैं क्रिएटिविटी और धर्म को अलग रखती हूं।’

Read More: जादू-टोना के शक में लाठियों से पीट-पीटकर महिला की हत्या, अन्धविश्वास ने ली अबतक 590 लोगों की जान

काली के पोस्टर की बात करें तो इसमें एक महिला को काली मां के भेष में देखा जा सकता है। उसके चार हाथ हैं। इनमें से एक वह सिगरेट और LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा लेकर खड़ी है। लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर को कनाडा के Aga Khan Museum में होने वाले फिल्म फेस्टिवल Rhythms of Canada में लॉन्च किया था।

Read More: ‘नूपुर शर्मा का गर्दन लेकर आओ…अपना मकान सौंप दूंगा’ अजमेर दरगाह के खादिम का विवादित बयान