नई दिल्ली। एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) हाल ही में कोरोना संक्रमित हो गई थीं। एक्ट्रेस ने 21 दिनों में इस वायरस को मात दे दी और अब रितेश देशमुख की बीवी जेनेलिया पूरी तरह से स्वस्थ हैं, इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद ट्वीट करके दी है।
ये भी पढ़ें:‘ब्लैक पैंथर’ स्टार चैडविक बोसमैन का निधन, पिछले 4 साल से जूझ रहे थे आंत के क…
इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, “हाय, मेरा तीन हफ्ते पहले कोविड 19 (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया था, मैं पिछले 21 दिनों से बिना लक्षण के थी, भगवान की कृपा से आज मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, हालांकि ये 21 दिन मेरे लिए काफी मुश्किल थे, आप डिजिटली कितना भी किसी से कनेक्ट रहें लेकिन इस अकेलेपन की बुराई को आप मार नहीं सकते। मैं अपने परिवार और अपने प्रियजनों में वापस आकर बहुत खुश हूं, आप भी उनके आस पास रहें जो आपको और आप जिनको प्यार करते हैं। क्योंकि शक्ति के लिए प्यार बहुत जरूरी है।”
ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर शेखर सुमन का तंज, कहा- सुशांत मेरे सप…
जेनेलिया ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “कोरोना टेस्ट करवाएं, स्वस्थ रहें, अच्छा खाएं और इस मॉन्स्टर को मात दें।” इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रिया का दावा डिप्रेशन में थे सुशांत, अंकिता लोखंडे ने कहा- डिप्रेशन…
Follow us on your favorite platform: