Actress Disha Patani Oops Moment Video

ऐसी ड्रेस पहनना दिशा पटानी को पड़ा महंगा, लगा था ऐसी जगह कट, एक्ट्रेस ने ऐसे बचाई लाज

ऐसी ड्रेस पहनना दिशा पटानी को पड़ा महंगा, लगा था ऐसी जगह कट : Actress Disha Patani Oops Moment Video: Actress Disha Patani ka Naya Oops Moment Video

Edited By :  
Modified Date: April 9, 2023 / 02:42 PM IST
,
Published Date: April 9, 2023 2:42 pm IST

Actress Disha Patani Oops Moment Video किसी भी पब्लिक इवेंट में जाने से पहले बॉलीवुड की हसीनाएं खूब सजती संवरती है। कपड़ों के लेकर मेकअप तक हर चीज कैरी करती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा करना एक्ट्रेसेस को महंगा पड़ जाता है। ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ। एक्ट्रेस दिशा पाटनी ओप्स मोमेंट की शिकार हो गई।

Read More : Sheopur News: चोरी का आइडिया देख चकरा गया पुलिस का माथा, जब दुकान से लाखों रुपयों के साथ चांदी के सिक्के उड़ा ले गए शातिर

Actress Disha Patani Oops Moment Video दरअसल, बीतें दिनों मुंबई में स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स 2023 का आयोजन हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की कई चर्चित हसीनाएं शिकरत की। इस अवार्ड शो में दिशा थाई-हाई स्लिट आउटफिट पहनकर पहुंची थीं। ओपन हेयर और स्मोकी आई मेकअप ने एक्ट्रेस के लुक में और चार चांद लगा दिए। हालांकि, फिर अपनी ड्रेस के चलते एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार होती भी नजर आईं। इससे जुड़ा एक वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अदाकारा कभी अपने हाथों से ड्रेस के कट को छिपाती तो कभी उसे पकड़कर चलती नजर आ रही हैं।

Read More : Watch Video: मैच के दौरान अचानक स्टेडियम में आ गया प्लेन, लैंडिंग करते देख भागे खिलाड़ी, मची अफरातफरी

इधर, इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने दिशा पटानी को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे कपड़ों को क्यों पहनना जिसमें ठीक मसहूस ना कर सको।’ तो दूसरे ने लिखा, ‘उनके चेहरे से ही साफ दिख रहा है कि वो कितनी ज्यादा अनकंफर्टेबल हैं।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 
Flowers