मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने शादी के कुछ दिन बाद ही बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल दीय मिर्जा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर दी है। बता दें कि दीय मिर्जा ने 15 फरवरी को मुम्बई में बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिए थे। यह दीया की दूसरी शादी है।
Read More: ये क्या.. जज हो गए गिरफ्तार, एसीबी ने रिश्वत मामले में किया अरेस्ट
दीया मिर्जा ने खुशखबरी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि सौभाग्य मिला है… धरती मां के साथ एक होने का… जीवन की शक्तियों के साथ एक होने का जो हर चीज की शुरुआत हैं… तमाम कहानियों, लोरियों और गानों के साथ एक होने का.. जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का। सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का।
बता दें इससे पहले दीया मिर्जा ने साहिल संगा नामक शख्स से 2014 में शादी की थी जिनके साथ मिलकर वे एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती थीं। दोनों की शादी 5 साल तक चली। लेकिन 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया में डाले गये एक पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया था कि किन्हीं कारणों से अब साहिल और उनमें अलगाव हो गया है और अब वे इस रिश्ते से आगे निकल चुकी हैं।