Actress Avneet Kaur accused of fraud

Avneet Kaur Accused Of Fraud : अभिनेत्री अवनीत कौर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ज्वैलरी ब्रांड ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट, जानें क्या है पूरा मामला

Avneet Kaur Accused Of Fraud : एक ज्वैलरी ब्रांड ने अवनीत कौर पर फ्रॉड का आरोप लगाया है। इस ज्वैलरी ब्रांड ने एक पोस्ट में दावा किया कि

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 05:59 PM IST
,
Published Date: August 7, 2024 5:59 pm IST

मुंबई : Avneet Kaur Accused Of Fraud : टीवी और बॉलीवुड जगत की बोल्ड अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक ज्वैलरी ब्रांड ने अवनीत कौर पर फ्रॉड का आरोप लगाया है। इस ज्वैलरी ब्रांड ने एक पोस्ट में दावा किया कि एक्ट्रेस ने किए गए वादे के अनुसार काम नहीं किया। बल्कि उन्हें धोखा दिया है। साथ ही कुछ स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं जहां ब्रांड और एक्ट्रेस के बीच प्रमोशन को लेकर बातचीत हुई है।

ज्वैलरी ब्रांड ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा। साथ ही बताया कि उन्होंने अवनीत कौर के साथ डील की थी। जहां यूरोप वेकेशन के लिए उनसे ज्वैलरी खरीदी थी। ये एक तरह का बार्टर कोलेबोरेशन था जहां अवनीत कौर को सोशल मीडिया पोस्ट में ब्रांड को टैग करना था। लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया।

यह भी पढ़ें : Home Stay Scheme: मकान मालिकों के लिए खुशखबरी…. घर बैठे मिलेगा मोटे पैसे कमाने का मौका, होम स्टे योजना को मिली मंजूरी 

अवनीत ने नहीं दिया क्रेडिट

Avneet Kaur Accused Of Fraud :  इतना ही नहीं, ज्वैलरी ब्रांड ने अवनीत कौर के स्टाइलिस्ट और उनके साथ हुई बातचीत का प्रूफ भी सोशल मीडिया पर टैग किया। जहां ब्रांड ने जब उनके स्टाइलिस्ट से पूछा कि आखिर उनकी कंपनी का नाम क्यों टैग नहीं किया तो उन्होंने कहा कि वह अगले पोस्ट में करेंगी। लेकिन फिर से वही हुआ और उन्होंने टैग नहीं किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RANG – Akanksha Negi (@rang_akankshanegi)

 
Flowers